धनबाद: साली से लव अफेयर में बाधा बन रही वाइफ का किया मर्डर, हसबैंड समेत तीन अरेस्ट
बलियापुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कालूबथान ओपी क्षेत्र के सुसनलिया की विवाहिता प्रतिमा दे (28) मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। प्रतिमा की 23 नवंबर की रात बलियापुर के सालपतरा जंगल में गला रेतकर मर्डर कर दी गयी थी। पुलिस का दावा है कि लव अफयर में बाधक बनने के कारण उत्तम दे ही अपने साथियों की मदद से भुजाली से गला रेत कर वाइफ की मर्डर की थी।
- मर्डर में प्रयुक्त बरामद
धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कालूबथान ओपी क्षेत्र के सुसनलिया की विवाहिता प्रतिमा दे (28) मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। प्रतिमा की 23 नवंबर की रात बलियापुर के सालपतरा जंगल में गला रेतकर मर्डर कर दी गयी थी। पुलिस का दावा है कि लव अफयर में बाधक बनने के कारण उत्तम दे ही अपने साथियों की मदद से भुजाली से गला रेत कर वाइफ की मर्डर की थी।
DMC में भूमि पूजन के लिए MLA को दिया निमंत्रण चंद मिनट में ही लिया वापस, मामले को विधानसभा में उठायेंगे राज सिन्हा
साली के प्रेम में वाइफ को मार डाला
मामले में पुलिसने पति उत्तम दे (सुसनलिया), उसके साथी मुन्ना उर्फ अविनाश (तेलीपाड़ा) व विकास राय उर्फ बाबा (चिरागोड़ा) को अरेस्ट करकर शनिवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बलियापुर पुलिस स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
डीएसपी ने बताया कि प्रतिमा दे की बहन के साथ उसके हसबैंड उत्तम दे का काफी दिनों से लव अफेयर चल रहा था। वाइफ द्वारा इसका विरोध करने पर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। लव में वाइफ रोड़ा बन रही थी। उत्तम ने अपने दो साथियों के साथ वाइफ की मर्डर की प्लान बनायी। पहले करमाटांड़ और भिखराजपुर के बीच हीरक रोड किनारे मर्डर की योजना बनायी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद 23 नवंबर की शाम उत्तम बच्चे को डॉक्टर दिखाने के बहाने वाइफ को बाइक से लेकर बलियापुर पहुंचा। वहां से घर लौटने के क्रम में योजना के अनुसार मुन्ना और विकास राय ऑटो से बाइक का पीछा करते हुए सालपतरा जंगल पहुंचे। तीनों ने मिल कर प्रतिमा की भुजाली से गला रेत मर्डर कर दी। घटना के दूसरे पुलिस महिला के हसबैंड को कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। उत्तम ने पुलिस को मर्डर में संलिप्ता स्वीकार करते हुए पूरी जानकारी दी।
ऑटो लेकर ससुराल डोमगढ़ चला गया
महिला की मर्डर को अंजाम देने के बाद मुन्ना उर्फ अविनाश ऑटो लेकर अपने ससुराल डोमगढ़ चला गया। उसने अपनी पत्नी से कहा-टेंपो की डिक्की में भुजाली है। पुलिस ने जब मुन्ना को अरेस्ट किया तो उसकी पत्नी ने डर से भुजाली को टेंपो से निकाल कर नाली में फेंक दिया। पूछताछ में मुन्ना की वाइफ ने भुजाली नाली में फेंकने की बात कही। पुलिस ने दो मछुआरे के सहारे नाली से भुजाली को बरामद किया।