जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगांम इलाके में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, एक घायल
आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगांम में पुलिस टीम पर हमला किया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
श्रीनगर। आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगांम में पुलिस टीम पर हमला किया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।
श्रीनगर के नौगाम बाइपास पर आतंकियों ने नौगाम में 15 अगस्त के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस पार्टी पर हमला किया। नौगांम बाइपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस हमले में तीन जवान घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिटकराया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया।इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।बताया जा रहा है कि बारामुलासर्च ऑपरेशन के दौरान10 ग्रेनेड दो डेटोनेटर दो रेडियो सेट तीन पिस्तौल और असाल्ट राइफल के कारतूस के अलावा पाकिस्तानी करंसी भी बरामद की है।
स्वतंत्रता दिवस पर बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम बनाते हुए वीरवार को अवंतीपोरा में दो भूमिगत आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद कर दोनों ठिकानों को नष्ट कर दिया।एसएसपी अवंतीपोरा ताहिर सलीम ने बताया कि आतंकी ठिकानों की तलाशी के दौरान असाल्ट राइफल के 1918 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, एक यूबीजीएल थ्रोअर, चार यूबीजीएल ग्रेनेड, जिलेटिन की पांच छड़ें, दो पाइप बम, आधा किलो अमोनयिम नाइट्रेड, आतंकी कमांडरों द्वारा आपसी बातचीत के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कोड भाषा के तीन शीट, राशन, दवाएं, बिस्तर, गैस स्टोव, सिलेंडर और भारतीय करंसी में 5400 रुपये की कैश भी मिली है।
कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
कश्मीर में आतंकियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिए जाने की रची जा रही साजिशों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। श्रीनगर समेत वादी के सभी प्रमुख शहरों व कस्बों में चौकसी बरती जा रही है। शेरे कश्मीर स्टेडियम समेत वादी के उन सभी मैदानों को सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है, जहां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होना है। सभी सैन्य शिविरों, पुलिस थानों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। शरारती तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।