Morning news diary-28 November: बेटे ने पिता का किया मर्डर, कश्मीरी युवक के साथ मारपीट, दो अरेस्ट, ट्रामा सेंटर, किडनैप, फायरिंग, अन्य

1. उत्तर प्रदेश: औरैया में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

उत्तर प्रदेश: औरैया में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

लखनऊ। औरैया में शराब के लिए रुपये को लेकर मां से झगड़ रहे बेटे को समझाना पिता को भारी पड़ गया। बेटे ने कुल्हाड़ी से कई वार पिता के सिर पर कर दिए। गंभीर हालत में सैफई हॉस्पीटल में पिता की मौत हो गई। घटना के बाद बेटा फरार हो गया। 

बिधूना कोतवाली के गांव नौगांव निवासी ब्रजेश कुमार अक्सर घर पर झगड़ा करता है।  वह शनिवार की देर शामशराब पीकर घर आया और रुपयों को लेकर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। यह देख ब्रजेश के पिता महावीर आये और बेटे को समझाने लगे। ब्रजेश अपने पिता से भी लड़ने लगा। पिता को कुल्हाड़ी से काट दिया। आनन-फानन में जख्मी को हॉस्पीटल ले जाया गया जहां मौत हो गयी।

2. सीतामढ़ी: लड़कियों की खरीद-फरोख्त कायुवती ने क‍िया पर्दाफाश, तीन दलाल अरेस्ट

सीतामढ़ी: लड़कियों की खरीद-फरोख्त कायुवती ने क‍िया पर्दाफाश, तीन दलाल अरेस्ट

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में लड़कियों की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस ने फिर एकबार रेड कर बदनाम गली से दो युवियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया। एक महिला समेत तीन दलालों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। इससे पहले जुलाई महीने में ही कई थानों की पुलिस की रेड में कई लोग पकड़ाये थे। दलालों के चंगुल से लड़कियां भी मुक्त हो पाई थीं।

जबरन इस दलदल में ढकेली गई एक युवती शनिवार शाम रेड लाइट एरिया से भागकर नगर थाना पहुंच गई। वह जख्मी हालत में थी। एसपी हर किशोर राय के आदेश पर तुरंत रेड की गई। इसमें रेड लाइट एरिया से एक महिला चांदनी खतून, मो. बादल व मो. असगर को अरेस्ट किया गया।  युवती ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जख्मी युवती काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दलालों के एक गैंग ने उसे अपनी जाल मे फांस कर रेड लाइट एरिया में ढकेल दिया। एक सप्ताह से उसे देह व्यापार के लिए दबाव डाला जा रहा था। इनकार करने पर उसके जिस्म के कई हिस्सों पर लोहे की रॉड को गर्म कर दागा दिया गया। उसके बाद भी वह तैयार नहीं हुई तो उसकी जान लेने की कोशिश की। बेरहमी से पिटाई की और शरीर में आग लगा दी। युवती ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह वह रेड लाइट एरिया से भाग निकली। नगर थाना पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। एसपी के आदेश पर टाऊन सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, महिला थाना प्रभारी रेखा कुमारी, पीएसआई रश्मि कुमारी, एसआई ओम प्रकाश के साथ पुलिस बल को वहां रेड के लिए भेजा गया।

3. रांची: कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, छीनतई, रोड जाम , तीन जेल गये

 रांची: कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, छीनतई, रोड जाम , तीन जेल गये

रांची। राजधानी रांची के डोरंडा कडरू पुल के पास शनिवार को कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की गई। लोहे के रड से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया और उनके सामानों को भी छीन लिया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये। डोरंडा थाने का घेराव किया। बाद में भीड़ ने डोरंडा थाना के सामने रोड जाम कर दिया।  जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल चुटिया एरिया के तीन आरोपियों  दीपक झा, तरुण कुमार और अरविंद कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।  मामले में कश्मीर के पहलगाम निवासी रियाज आलम ने तीन नेम्ड 25-30 अज्ञात के खिलाफ डोरंडा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है। 

4. धनबाद: राधा नगर में खुलेगा ट्रामा सेंटर, टीम ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण

धनबाद: राधा नगर में खुलेगा ट्रामा सेंटर, टीम ने किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण

धनबाद। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में राधानगर स्थित अर्धनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां ट्रामा सेंटर बनाने की संभावनाओं पर विचार किया गया। एसडीओ के साथ धनबाद के सिविल सर्जन डा. श्याम किशोर कांत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के प्रभारी डा. मनीष कुमार शामिल थे। एसडीओ ने कार्यस्थल पर पहुंचे और अर्धनिर्मित भवनों का जायजा लिया। सलाहकार आरिफ मोहम्मद को कई दिशा निर्देश दिये।

एसडीओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह टीम यहां पहुंची है, ट्रामा सेंटर में क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए, उन सभी बिदुओं पर जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसके आगे की कार्रवाई की दिशा में पहल की जायेगी। सिविल सर्जन डा. श्याम किशोर कांत ने बताया कि सरकार ने जो प्रस्ताव मांगा है, उसे तैयार कर भेजा जा रहा है। ट्रामा सेंटर में 25 बेड का एक अस्पताल सेंटर, रिसेप्शन काउंटर, दो एसी, ओटी सेंटर, दो ड्रेसिग रूम, ब्लड बैंक, पांच पारा मेडिकल सेंटर तथा दो कैंटीन भवन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। 12 चिकित्सक, 25 नर्स, 40 एएनएम, फार्मासिस्ट, ट्राली बाय, सुरक्षा गार्ड पदस्थापित करने तथा उनके ठहरने के लिए भवन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। टीम में कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार, सहायक अभियंता रामपद हांसदा, कनीय अभियंता अमर कुमार, सलाहकार आरिफ मोहम्मद के अलावा सीओ कमल किशोर सिंह, विजय कुमार एवं भागीरथ सिंह शामिल थे।

5. धनबाद: बीसीसीएल की गोविदपुर एरिया के एसएलजी साइडिग में ताबड़तोड़ फायरिंग

धनबाद: बीसीसीएल की गोविदपुर एरिया के एसएलजी साइडिग में ताबड़तोड़ फायरिंग

धनबाद। बीसीसीएल की गोविदपुर एरिया के एसएलजी साइडिग में शुक्रवार की देर शाम नकाबपोश क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। क्रिमिनलों ने पांच-छह राउंड फायरिंग की। वहां काम कर रहे कर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की।

12-13 की संख्या में क्रिमिनलों का दल दूसरी बार शुक्रवार की रात डेढ़ बजे आ धमके और कर्मचारियों को गाली देनी शुरू कर दी। लगभग आधे घंटे के बाद वे लोग नीमतल्ला की ओर चलते बने। इससे पूर्व क्रिमिनलों एसएलजी साइडिग ऑफिस के बाहर लगे लाइट को तोड़ दिया। कर्मियों से लोडिग लिपिक राजेश चतुर्वेदी के बारे में पूछताछ की।सूचना पाकर जीएम धर्मेंद्र मित्तल, पीओ केके सिन्हा, धर्माबांध ओपी प्रभारी पुनीत मिज सहित सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन की। 

6. धनबाद: तोपचांची से किडनैप युवक को पुलिस ने चार घंटे में कराया मुक्त, दो अरेस्ट

धनबाद: तोपचांची से किडनैप युवक को पुलिस ने चार घंटे में कराया मुक्त, दो अरेस्ट

धनबाद। तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के कबीरडीह गांव निवासी मोहम्मद नेमुद्दीन अंसारी के पुत्र अरशद अंसारी (25) का शुक्रवार को दिन तीन बजे छह क्रिमिनलों ने किडनैप कर लिया। पुलिस को रात के लगऊग 10 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने  धनबाद के मेमको मोड़  के पीछे स्टेडियम के समीप जंगल से देर रात उसे सकुशल बरामद किया। पुलिस ने किडनैप में शामिल दो लोगों शिवा व शशि कुमार को अरेस्ट किया है। पीड़ित की कंपलेन पर तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया में धैया रानी बांध निवासी यशवंत कुमार मंडल, उसके भाई बलवंत मंडल, शनि कुमार, शिवा, शशि कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया