बिहार: बक्सर में भैंस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
यूपी के गहमर स्थित कामाख्या मंदिर से दर्शन पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की रोड एक्सीटें हादसे में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान पीपी रोड निवासी रामजी केशरी की पत्नी और पुत्र के रूप में की गई है।
- बाइक से यूपी के गहमर से पूजा कर घर लौट रहे थे मां-बेटे
बक्सर। यूपी के गहमर स्थित कामाख्या मंदिर से दर्शन पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की रोड एक्सीटें हादसे में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान पीपी रोड निवासी रामजी केशरी की पत्नी और पुत्र के रूप में की गई है।
भैंस की टक्कर से हवा में उछल गई बाइक
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह चैत्री नवरात्र के पहले दिन रामजी केशरी की पत्नी रेखा देवी (47 वर्ष) अपने पुत्र अमन कुमार (20 वर्ष) के साथ बाइक द्वारा गहमर स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी। पूजा पाठ सम्पन्न करने के बाद लगभग 10:30 बजे मां-बेटे दोनों अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर गहमर ईदगाह के समीप रोड पर जा रही एक भैंस अचानक भड़क कर बाइक के सामने आ गई। भैंस के टकराने के बाद हाइ स्पीड बाइक हवा में उछल गई। दोनों मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गये।
लोकल लोगों की मदद से पुलिस ने घायल मां व बेटे को तत्काल भदौरा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बेटे को गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद घरवाले गाजीपुर अस्पताल पहुंचे। हॉस्पीटल में परिजनों की चीख - पुकार से माहौल गमगीन हो गया।