झारखंड: राजभवन के समक्ष सत्तापक्ष का महाधरना, बंधु तिर्की ने कहा- जरूरत पड़े तो बीजेपी वालों को पटक-पटक कर मारो

सेंट्ल की मोदी गवर्नमेंट द्वारा सरकारी स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने एवं जनतांत्रिक तरीके से चुनी गई लोकप्रिय राज्य सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र के ख़िलाफ़ महागठबंधन दलों का राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। महाधरना में गठबंधन के जेएमएम व कांग्रेस के सीनीयर लीडर्स के साथ झारखंड गवर्नमेंट के मिनिस्टर भी शामिल हुए। महाधरना को संबोधित करते हुए एक्स मिनिस्टर व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जरूरत पड़े तो बीजेपी वालों को पटक-पटक कर मारो। 

झारखंड: राजभवन के समक्ष सत्तापक्ष का महाधरना, बंधु तिर्की ने कहा- जरूरत पड़े तो बीजेपी वालों को पटक-पटक कर मारो

रांची। सेंट्ल की मोदी गवर्नमेंट द्वारा सरकारी स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने एवं जनतांत्रिक तरीके से चुनी गई लोकप्रिय राज्य सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र के ख़िलाफ़ महागठबंधन दलों का राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। महाधरना में गठबंधन के जेएमएम व कांग्रेस के सीनीयर लीडर्स के साथ झारखंड गवर्नमेंट के मिनिस्टर भी शामिल हुए। महाधरना को संबोधित करते हुए एक्स मिनिस्टर व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जरूरत पड़े तो बीजेपी वालों को पटक-पटक कर मारो। 

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur : रेलवे कंट्रेक्टर इरफान खान की मर्डर के मामले में फहीम खान, इकबाल समेत सभी छह आरोपी बरी

जो गलती करे उसे पटक-पटक कर मारो : बधु
बंधु ने कहा कि जो गलती करे उसे कार्यकर्ता पटक-पटक कर मारने का भी काम करें। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने रायपुर में जाकर कैसी भाषा का प्रयोग किया, वह माफ करने लायक नहीं है। हम जांच के विरोधी नहीं, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध में काम करोगे तो कुचल दिए जाओगे। यह साधारण बात नहीं है। सारे लोग एक हो जाओ। बीजेपी के काले कारनामे को उजागर करने का काम करो। जरूरत होगा तो पटक-पटक कर मारो। 
उन्होंने कहा कि अब मेरी बातों की आलोचना होगी। लोग मेरी भाषा को अमर्यादित बतायेंगे। छह लाख में हमें अयोग्य कर दिया। बीजेपी के लोगों की जांच करा लो, अगर हिम्मत है। ये लोग 2024 का तानाबाना तैयार कर रहा है। कमर कस लो, इस बार पता चल जायेगा। हेमंत सोरेन का कार्यकाल पूरा होगा, किसी के कहने से सरकार नहीं चलेगा। कोर्ट पर हमें पूरा विश्वास है। कोर्ट से आगे भी न्याय मिलेगा। बीजेपी के लोग खुद वकील और जज बनते हैं। बंधु तिर्की ने कहा कि मेरे इस बयान पर सोशल मीडिया में अलग अलग तरह के कमेंट आयेंगे।
राज्य के विकास में टांग अड़ायेंगे तो हम टांग तोड़ देंगे: मिथिलेश
पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के विकास में टांग अड़ाने पर टांग तोड़ देंगे। उन्होंने हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। लोकतंत्र में जनता भगवान है। जनता ने हेमंत सोरेन की सरकार को पूरे पांच साल का जनादेश दिया है। पांच साल के लिए हमें सरकार चलाने का हक और अधिकार दिया है। हमलोग पीछे हटने वाले नहीं है। अगर ये राज्य के विकास में टांग अड़ायेंगे तो हम टांग तोड़ देंगे। 
हेमंत सोरेन को कौन क्या बिगाड़ लेगा: राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि समर्थकों की ताकत की बदौलत सरकार है। सीएम हेमंत सोरेन का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। गवर्नर अपने प्रदेश में जाकर कहते हैं कि एटम बम फोड़ेंगे। ऐसी विध्वंसक बातें कहने की अनुमति न तो सरकार देगी, न जनता देगी। हमने तो एटम बम रायपुर जाकर डिफ्यूज किया। राज्यपाल ने सरकार गिराने का प्रयास किया। ईडी समन करती है। कांग्रेस के एमएलए के यहां आइटी का रेड पड़ता है, बीजेपी के पदाधिकारी की गाड़ी मिलती है। हम गांधीजी की विचारधारा के अनुसार अहिंसात्मक तरीके से बात रखेंगे। हम भगत सिंह के रास्ते पर भी चलते हैं। सड़क से लेकर दिल्ली के सदन तक को हिला देंगे। बीजेपी बहुमत को लूटने का काम करती है। देखते हैं मुख्यमंत्री को कौन क्या बिगाड़ लेगा।
चेहरा और पार्टी देखकर काम नहीं करें : महुआ माजी
राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। चुनी हुई सरकार के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। लगातार सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। ईडी ने जहां-जहां छापेमारी की, उनके तार बीजेपी से जुड़े हैं। सवाल यह है कि केंद्रीय जांच एजेंसी निष्पक्षता से काम करे, चेहरा और पार्टी देखकर नहीं। 
महाधरना में मिनिस्टर जगरनाथ महतो, बादल पत्रलेख, सुप्रियो भट्टाचार्य, बिनोद पांडेय राजीव रंजन प्रसाद समेत बड़ी संख्या जेएमएम, कांग्रेस के लीडर उपस्थित थे।