बिहार: मुज़फ्फरपुर में आठ साल की लड़की के गले में फंसा लीची का बीज, कोरोना रिपोर्ट के इंताजार में पिता की गोद में हो गयी मौत

आठ साल की राधा कुमारी की गले में लीची का बीज अटक गया था। पिता जब बच्ची को लेकर मुज़फ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने कहा कोरोना जांच कराओ। जांच करायी लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बच्ची की मौत हो गयी। 

बिहार: मुज़फ्फरपुर में आठ साल की लड़की के गले में फंसा लीची का बीज, कोरोना रिपोर्ट के इंताजार में पिता की गोद में हो गयी मौत

मुजुफ्फरपुर। आठ साल की राधा कुमारी की गले में लीची का बीज अटक गया था। पिता जब बच्ची को लेकर मुज़फ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने कहा कोरोना जांच कराओ। जांच करायी लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बच्ची की मौत हो गयी। 
कुढ़नी ब्लॉक के रघुनाथपुर मधुबन गांव निवासी संजय राम ने बताया कि बेटी के गले में लीची का बीज अटकने के बाद उसे लेकर कुढ़नी पीएससी पहुंचे। वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पहले बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने को कहा। घंटों इंतजार के बाद डॉक्टर इलाज को तब तक तैयार नहीं हुए जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई। इस दौरान इलाज के अभाव में राधा कुमारी की मौत हो गई। इमरजेंसी मे ऑन ड्यूटी डॉक्टर जब पहुंचे तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। सिविल सर्जन डॉ. एस के चौधरी ने डॉक्टरों की लापरवाही को गंभीर करार देते हुए जांच और कार्रवाई की बात कही है।