कर्नाटक: लोन पास नहीं होने से नाराज युवक ने बैंक में लगा दी आग, पुलिस ने किया अरेस्ट

कर्नाटक के हावेली जिले में बैंक से लोन पास नहीं होने से नाराज युवक ने  पूरे बैंक में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी को अकेस्ट कर लिया गया है।र कागिनेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की सेक्शन 436, 477, 435 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है।

कर्नाटक: लोन पास नहीं होने से नाराज युवक ने बैंक में लगा दी आग, पुलिस ने किया अरेस्ट

बेंगलुरु। कर्नाटक के हावेली जिले में बैंक से लोन पास नहीं होने से नाराज युवक ने  पूरे बैंक में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी को अकेस्ट कर लिया गया है।र कागिनेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की सेक्शन 436, 477, 435 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है।

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हर किसी को टेस्ट कराने की जरूरत नहीं, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइंस


बैंक में आग की फोटो भी सामने आई है। इसमें आग की लपटें उठती दिख  रही हैं। पुलिस भी राहत व बचाव कार्य में लगी हुई नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर बैंक ने लोन का अप्रूवल नहीं दिया था। इस वजह से शख्स नाराज हो गया था। पुलिस का कहना है रविवार के दिन बैंक बंद था।आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर पूरे बैंक में आग लगा दी।