Uttar Pradesh Love Jihad : मतांतरण के लिए हिंदू युवती से शादी करते मुस्लिम युवक अरेस्ट, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मतांतरण के लिए अपनी पहचान छिपाकर 45 साल के मुस्लिम युवक मतलूब अहमद द्वारा अपने से लगभग 25 वर्ष छोटी हिंदू लड़की से शादी करने का प्रयास मंदिर प्रशासन ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र के चंदापुर निवासी आरोपित मतलूब अहमद को पकड़ लिया। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मतांतरण के लिए अपनी पहचान छिपाकर 45 साल के मुस्लिम युवक मतलूब अहमद द्वारा अपने से लगभग 25 वर्ष छोटी हिंदू लड़की से शादी करने का प्रयास मंदिर प्रशासन ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र के चंदापुर निवासी आरोपित मतलूब अहमद को पकड़ लिया। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया। लव जिहाद की आशंका पर मौके पर संगठनों ने हंगामा भी किया।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: आलोक मौर्या ने वाइफ मांगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने SDM ज्योति मौर्या को तलब किया
बेल्हा देवी धाम मंदिर के नदी के घाट पर दोपहर 45 साल के एक व्यक्ति व 20 वर्षीय युवती से शादी कर रहा था। अधेड़ चंदन लगाये हुए था। दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे थे व लड़की की मांग में सिंदूर भर चुका था। शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे बेल्हा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद मंदिर परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर के घाट पर एक अधेड़ व्यक्ति (45 साल) और एक युवती (20 साल) को माला पहनाकर शादी करते देखा। दोनों की उम्र में काफी अंतर देखकर पुजारी को शक हुआ।
पूछताछ के दौरान युवती ने खुद को प्रयागराज के मलाका क्षेत्र की निवासी बताया, जबकि अधेड़ व्यक्ति ने खुद को उसका पड़ोसी होने का दावा किया।पुजारी द्वारा आधार कार्ड की जांच करने पर पता चला कि अधेड़ व्यक्ति का नाम मतलूब अहमद (45 साल) है, जिसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी। इसके बाद मंदिर कैंपस में हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही भुलियापुर चौकी प्रभारी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को नगर कोतवाली ले गये।नगर कोतवाल नीरज यादव ने मंगला प्रसाद की तहरीर के आधार पर मतलूब अहमद के खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धोखाधड़ी) और 287 (लापरवाही से आचरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 और 287 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
दो शादियां कर चुका है आरोपी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मतलूब अहमद पहले ही दो शादियां कर चुका है और वह प्रयागराज में हाईवे के किनारे वाहनों का पंचर बनाने का काम करता है। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर पहुंचते ही चंदन लगाया और युवती की मांग में सिन्दूर भरकर माला पहनाने की प्रक्रिया शुरू की।जांच में यह भी पता चला कि वह लगभग एक वर्ष से युवती के संपर्क में था। पुलिस के अनुसार, मतलूब ने प्रयागराज में पकड़े जाने के डर से बेल्हा देवी मंदिर को शादी के लिए चुना।राजीव नाम बता कर रहा था शादी
युवती ने पुलिस को बताया कि मतलूब ने उसे अपना नाम राजीव बताया था। उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का वादा किया था, लेकिन उसका असली मकसद शादी के बाद धर्म परिवर्तन कराना था। इस खुलासे के बाद कोतवाली में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो पूरा मामला लव जिहाद का निकला। राजीव नाम बता रहा आरोपित मतलूब अहमद चंद्रापुर, फाफामऊ प्रयागराज निकला। वह अपने ही क्षेत्र की हिंदू लड़की को चार साल से प्रेम जाल में फंसाने के बाद विश्वास में लेकर शादी करने के लिए लेकर आया था। साथ में लड़की की 16 साल की छोटी बहन भी थी। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावत समेत कई लोग पहुंचे। इसके बाद सब कोतवाली पहुंचे। मंदिर के पुजारी रघु पंडा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने अवैध मतांतरण के प्रयास व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस मतलूब अहमद पर दर्ज कर लिया।