Asad Encounter Memes: इंटरनेट पर छाया रहा ‘मिट्टी में मिला देंगे’, ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग रहे संबंधित टैग
उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद व उसके साथी शूटर गुलाम मोहम्मद के झांसी में एनकाउंटर की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही ट्विटर पर उमेश पाल से जुड़े लोगों के नाम ट्रेंड करने लगे। इसमें हैशटैग मिट्टी में मिला देंगे, योगी का नया यूपी, अतीक अहमद, असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, एनकाउंटर, उमेश पाल व हैशटैग उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेंड करता रहा।
- ट्रेंडिंग पर हैशटैग असद अहमद रहा, 80 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ट्वीट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद व उसके साथी शूटर गुलाम मोहम्मद के झांसी में एनकाउंटर की खबर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही ट्विटर पर उमेश पाल से जुड़े लोगों के नाम ट्रेंड करने लगे। इसमें हैशटैग मिट्टी में मिला देंगे, योगी का नया यूपी, अतीक अहमद, असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, एनकाउंटर, उमेश पाल व हैशटैग उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेंड करता रहा।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh Asad Encounter : उमेश पाल की मर्डर ही असद अहमद को मौत के दलदल में ले गई
झांसी में यूपी पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी को मुठभेड़ में मार गिराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। pic.twitter.com/jXUrf3hyud
ट्विटर इंडिया पर असद अहमद टॉप ट्रेंडिंग में पहले स्थान पर रहा। इस पूरे प्रकरण से संबंधित अन्य विषय भी ट्विटर इंडिया के टॉप पांच में शामिल रहे। इसमें नंबर एक ट्रेंडिंग पर हैशटैग असद अहमद रहा, जिसे 80 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया था। जबकि हैशटैग एनकाउंटर को 60 हजार, हैशटैग मिट्टी में मिला देंगे को भी 50 हजार, हैशटैग अतीक अहमद 49 हजार, हैशटैग उमेश पाल 88 हजार से अधिक बार ट्वीट किया गया।असद अहमद एनकाउंटर से जुड़े ट्रेंडिंग ट्विटर पर बार बार बदल रहे हैं। इससे पहले ट्विटर पर इंडिया में टाप तीन ट्रेंडिंग में पहले नंबर पर मिट्टी में मिला दूंगा और ‘योगी का नया यूपी’ ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ट्विटर पर योगी सरकार की जमकर प्रशंसा हो रही है। लोग अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं।
उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े मीम्स शेयर हो रहे हैं। एक यूजर ने असद और उमेश की फोटो डालते हुए लिखा है कि बेटा तुम आ गये, अब्बू नहीं आये, जवाब लिखा था अब्बू की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए मुझे भेज दिया। एक ने सीएम की फोटो के साथ लिखा कि मैं जो कहता हूं वो डेफिनेटली करता हूं। मिट्टी में मिला देंगे ।
इंटरनेट मीडिया पर मीम्स की बाढ़
असद अहमद एनकाउंटर के बाद इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, कू, ट्विटर, टेलीग्राम समेत सभी जगह पर लाखों की संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लोकगायिका नेहा राठौर की फोटो लिखा कि यूपी में का बा... दूसरे तरफ सीएम की फोटो के साथ जवाब में लिखा कि यूपी में बाबा बा.....। एक ने लिखा एक और विकेट गिरा...दूसरे ने प्रतिक्रिया दी.... अभी तीन बाकी हैं। टेलीग्राम पर लोग अपने वोट देने के बाद स्याही लगी उंगली साझा कर रहे हैं, लिख रहे हैं मेरे एक वोट की कीमत वसूल हुई।