Uttar Pradesh Asad Encounter : उमेश पाल की मर्डर ही असद अहमद को मौत के दलदल में ले गई

मेश पाल की मर्डर से पहले गुजरात की साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश की बरेली जेल तक गहरी साजिश का तानाबाना बुना गया था। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का पूरा कुनबा प्रयागराज में उमेश पाल की मर्डर की इस साजिश का हिस्सा रहा है। उमेश पाल का मर्डर ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मौत के दलगल में ले गया।

Uttar Pradesh Asad Encounter : उमेश पाल की मर्डर ही असद अहमद को मौत के दलदल में ले गई
असद अहमद (फाइल फोटो)।
  • मनाही के बावजूद किया था यह गलत काम

लखनऊ। उमेश पाल की मर्डर से पहले गुजरात की साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश की बरेली जेल तक गहरी साजिश का तानाबाना बुना गया था। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का पूरा कुनबा प्रयागराज में उमेश पाल की मर्डर की इस साजिश का हिस्सा रहा है। उमेश पाल का मर्डर ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मौत के दलगल में ले गया। 

यह भी पढ़ें:IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया

उत्तर प्रदेश पुलिस व एसटीएफ की जांच में पहले ही सामने आया था कि बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ ने कई करीबियों की मदद से उमेश पाल को रास्ते से हटाने की प्लान बनाई। मोबाइल के फेस टाइम एप के जरिए माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल में बैठकर सभी चाल पर अपनी मुहर लगाता रहा। माफिया अतीक के बेटे असद अहमद को भी इस जघन्य कांड में शामिल किया गया। अतीक ने बेटे को जरायम की पाठशाला का ककहरा पढ़ाने के लिए शूटरों के साथ भेजा था। हालांकि असद को कार में बैठकर वारदात करानी थी। जब उमेश पाल पर गोलियों व बम की बौछार हुई तो तैश में आकर असद भी गाड़ी से बाहर आ गया और फायरिंग करने लगा। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई असद की फोटो ने उसे बेनकाब कर दिया। इसके बाद असद पुलिस से बचकर भागता रहा।

वह दिन गुरुवार को आ गया, जब झांसी में पुलिस एनकाउंटर में असद अहमद व उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद मारा गया। इस तरह माफिया अतीक का जवान बेटा खाक में मिल गया। पुलिस का कहना है कि यदि सीसीटीवी फुटेज सामने न आती तो पुलिस के लिए वारदात में असद की संलिप्तता साबित करना आसान नहीं होता। असद साजिश के तहत अपना मोबाइल फोन लखनऊ में छोड़कर गया था। ऐसे में कानूनी दांवपेंच में माहिर अतीक अहमद बेटे के लिए कोई न कोई दीवार जरूर खड़ी कर लेता।