बिहार: कोरोना टेस्ट के टारगेट में फर्जीवाड़ा, CHC में RT-PCR जांच कराने वालों में मोदी,शाह, सोनिया का नाम
पटना। बिहार के अरवल जिले में कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा सामने आया है। करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी, बॉलीवुड एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भी कोरोना जांच कर दी गई है।
पटना। बिहार के अरवल जिले में कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा सामने आया है। करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी, बॉलीवुड एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भी कोरोना जांच कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश: बरेली में नशेबाज बारातियों का उत्पात,दुल्हन ने लौटाई बारात
हेल्थ डिपार्टमेंट की एक टीम ने घर-घर जाकर किये गये सर्वे में यह खुलासा हुआ है।करपी CHC में मिले रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर सैकड़ों लोगों का नाम फर्जी तरीके से डाल दिया गया है। इनके नाम और मोबाइल नंबर गलत हैं। RT-PCR जांच के नाम पर 27 अक्टूबर को कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल कर दिया गया है। कोरोना टेस्टिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, होंम मिनिस्टरअमित शाह व कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी, बॉलीवुड एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा,कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय समेत अन्य का नाम भी शामिल हैं।
जांच के बाद होगी FIR: डीएम
इस मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर कुछ भी कहने से सीधे तौर पर बच रहे हैं। वहीं अरवल DM प्रियदर्शनी ने कहा है कि मामला बहुत ही संगीन है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।जांच के बाद FIR भी करेंगे। MOIC से लेकर BHM तक सभी से पूछताछ होगी।
PM के जन्मदिन पर मिली थी कोरोना टेस्टिंग का टारगेट
हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को PM मोदी के जन्म दिवस पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग का टारगेट दिया था। इसके बाद कई जगहों पर रिकार्ड तोड़ जांच और वैक्सीनेशन हुआ। अरवल में हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना टेस्टिंग में फर्जी तरीके से लोगों का नाम डालकर टारगेट पूरा किया है।फर्जीवाड़ा में पॉलिटिकल लीडर और बॉलीवुड एकट्रेस के मोबाइल नंबर भी लिखे गये हैं। इनके घर का पता करपी प्रखंड के पुराण गांव में है। PM मोदी का नाम और पता करपी के दो अलग-अलग गांव में दिया गया है। बॉलीवुड एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा का निवास स्थान और मोबाइल नंबर भी गलत है।