बिहार: भभुआ प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने प्रेमी को मारपीट के बाद थूक चटवाया,आहत युवक ने फांसी लगाकर जान दी

भभुआ जिले चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के हाटा बाजार गांव में प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने प्रेमी को भरी पंचायत में मारपीट की व जबरन थूक चटवाया। इस घटना से आहत राजेश कुमार गुप्ता के बेटे शिवशंकर गुप्ता (22) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। 

पटना। भभुआ जिले चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के हाटा बाजार गांव में प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने प्रेमी को भरी पंचायत में मारपीट की व जबरन थूक चटवाया। इस घटना से आहत राजेश कुमार गुप्ता के बेटे शिवशंकर गुप्ता (22) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। 

शिवशंकर की बॉडी सोमवार की रात उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर मौके चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह पहुंचे व छानबीन की। पुलिस ने बडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है यह घटना एक लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध से जुड़ी थी।राजेश गुप्ता ने कहा है कि उनके बेटे शिवशंकर को पंचायत में कुछ लोगों के बीच मारपीट कर थूक चटवाया गया था। इ, घटना के बाद उसके बेटे ने सुसाइड कर ली है। 
राजेश ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात नौ बजे उनका बेटा शिवशंकर खाना खाकर अपने कमरे का दरवाजा लगाकर सो गया। उनका छोटा बेटा राजन कुमार सोमवार की सुबह कोचिंग करने जाने के लिए कॉपी  लेने शिवशंकर के कमरे में गया। कमरे में शिव शंकर सिलिंग फैन से लटक रहा था। परिजनों पंखे से लटक रहे शिवशंकर को तत्काल हाटा में ही एक डाक्टर के यहां लेकर गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

प्रेमिका ने शिवशंकर से छीना मोबाइल 
शिवशंकर के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा जिस लड़की से प्रेम करता था, वह उससे चार हजार रुपयों की मांग कर रही थी। चार हजार रुपया नहीं देने पर लड़की ने उसके बेटे से मोबाइल छिनकर ले गई। शिवशंकर 24 दिसंबर को अपना मोबाइल मांगने के लड़की के घर गया था। लड़की के पिता और उसके तीनों भाइयों ने शिवशंकर के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।आसपास के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझौता कराने का प्रयास किया। 

पंचायत में थूक चटवाने का आरोप
राजेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समझौता के लिए दोनों पक्षों को बुलाया और बातचीत शुरू हुई। उन्होंने आरोप लगया कि इसी बीच लड़के से माफी मंगवाते हुए थूक भी चटवाया गया। समाज में थूक चटवाने और लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने से प्रताड़ित होकर उसके बेटे शिवशंकर ने खुदकुशी की है। पिता का आरोप लगाया कि लड़की, उसके माता-पिता और पंचायत के दो अन्य लोग उसके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार थे।