धनबाद: पटना में सिंह गर्जना रैली पर  बिहार सरकार द्वारा रोक के खिलाफ बैठक

एक्स एमपी आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर पटना मे सिंह गर्जना रैली को नीतीश कुमार सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के खिलाफ राज ग्राउण्ड झरिया बैठक आयोजित की गयी। एआईसीसी के सदस्य सह फ्रेंड्स आफॅ आनंद के नेता संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। सिंह गर्जना रैली की अगली तारीख क्या हो - इसपर सबकी राय लिया गया। 

धनबाद: पटना में सिंह गर्जना रैली पर  बिहार सरकार द्वारा रोक के खिलाफ बैठक

धनबाद। एक्स एमपी आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर पटना मे सिंह गर्जना रैली को नीतीश कुमार सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के खिलाफ राज ग्राउण्ड झरिया बैठक आयोजित की गयी। एआईसीसी के सदस्य सह फ्रेंड्स आफॅ आनंद के नेता संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। सिंह गर्जना रैली की अगली तारीख क्या हो - इसपर सबकी राय लिया गया। 

धनबाद: युवा कांग्रेस ने सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह का पुतला दहन किया 

कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस 23 अप्रैल को रिहाई को लेकर गांधी मैदान पटना मे विशाल रैली करने एवं 28 जनवरी 2022 को सोशल साइट पर ट्वीटर ट्रैंड और गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया। देश भर में 29 जनवरी 2022 वर्चुअल मीटिंग करने का सुझाव दिया गया। 
बैठक को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा पुरे देश भर के आनंद मोहन समर्थको में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आक्रोश है। एसा कोई सगा नही जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नही है। अब आनंद मोहन समर्थक मिलर हाई स्कूल मैदान पटना मे नही 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस के दिन सिंह गर्जना रैली करने का प्रस्ताव धनबाद के फ्रेंड्स आफ आनंद समर्थको ने लिया है। ट्वीटर ट्रैंड के माध्यम से 28 जनवरी को विरोध दर्ज करना है। 29 जनवरी को वर्चुअल मीटिंग कर नीतीश सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया जायेगा।

बैठक मे फ्रेंड्स आफॅ आनंद के संतोष कुमार सिंह, बिक्रमा यादव, शिवशंकर सिंह, मुनटुन सिंह, पप्पू सिंह पहलवान, सुरज वर्मा, सुमित वर्णवाल, मेघू यादव, अरविंद यादव, विकास साव, मोहित सिंह, दीपक वर्मा, बिरजू साव प्रताप रवानी आदि थे।