Dhanbad News:एना प्रोजेक्ट में मेंशन-रघुकुल समर्थक आमने-सामने, DVC की जमीन बेच दी, वारंटी अरेस्ट,प्रेमी-युगल, राइजिंग किचेन, ड्रोन से किया गया सेनेटाइजेशन

बीसीसीएल की ऐना परियोजना के आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में वर्चस्व की को लेकर एकबार फिर मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने हैं। धनबाद अंचल के वार्ड नंबर 29 दुहाटांड मौजा में डीवीसी द्वारा एक्वायर की गयी जमीन भी बेच दी गयी है।  गांधीनगर शिव मंदिर रोड में लोगों ने गुरुवार की रात एक प्रेमी जोड़े को पकड़ धनसार पुलिस को सौंप दिया।केंदुआडीह पुलिस ने गबन के आरोपी नवल किशोर सिंह को अरेस्ट किया है।बीसीसीएल द्वारा ड्रोन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है।राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा 20 मई से आयोजित *"राइजिंग डेली किचन"* की सोलहवां दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2:00 तक लगभग 605 जरूरतमंदों ने "प्रभु प्रसाद" लिया। 

Dhanbad News:एना प्रोजेक्ट में मेंशन-रघुकुल समर्थक आमने-सामने, DVC की जमीन बेच दी, वारंटी अरेस्ट,प्रेमी-युगल, राइजिंग किचेन, ड्रोन से किया गया सेनेटाइजेशन
सेंटरल हॉस्पीटल में ड्रोन से सेनेटाइजेशन।

धनबाद। बीसीसीएल की ऐना परियोजना के आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में वर्चस्व की को लेकर एकबार फिर मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने हैं। धनबाद अंचल के वार्ड नंबर 29 दुहाटांड मौजा में डीवीसी द्वारा एक्वायर की गयी जमीन भी बेच दी गयी है।  गांधीनगर शिव मंदिर रोड में लोगों ने गुरुवार की रात एक प्रेमी जोड़े को पकड़ धनसार पुलिस को सौंप दिया।केंदुआडीह पुलिस ने गबन के आरोपी नवल किशोर सिंह को अरेस्ट किया है।बीसीसीएल द्वारा ड्रोन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है।राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा 20 मई से आयोजित *"राइजिंग डेली किचन"* की सोलहवां दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2:00 तक लगभग 605 जरूरतमंदों ने "प्रभु प्रसाद" लिया। 

ऐना प्रोजेक्ट में मेंशन-रघुकुल समर्थक में टला टकराव टला, हाइवा ड्राइवर को पीटा, ट्रांसपोर्टिंग रोका

बीसीसीएल की ऐना परियोजना के आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में वर्चस्व की को लेकर एकबार फिर मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने-सामने हैं। हो बीएनआर साइडिंग के लिए जा रहे दो हाइवा को गुरुवार की रात एक गुट के समर्थकों ने शिमलाबहाल पुल के पास रोककर ड्राइवरों के साथ गाली-गलौज पिटाई की। ट्रांसपोर्टिंग कार्ड फाड़ दिया।ट्रांसपोर्टिंग रोक दी। मेंशन समर्थक ट्रांसपोर्टिंग चालू कराने के पक्ष में थे। दोनों गुटों के लोगों का शुक्रवार की सुबह से जमावड़ा से टकराव की स्थिति बनी रही। आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर रवि अग्रवाल ने मारपीट के मामले में ने बोर्रागढ़ ओपी में कंपलेन की है। 
उल्लेखनीय है कि जीटीएस कंपनी ने हाइवा से बीएनआर रेलवे साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग कार्य पिछले सप्ताह से शुरू किया है। बीएनआर साइडिंग के लिए बस्ताकोला, राजापुर व ऐना प्रोजेक्ट से हाइवा से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है। ऐना प्रोजेक्ट से जामाडोबा टाटा स्टील, आरटीपीएस रघुनाथपुर कोयला की ट्रांसपोर्टिंग होती है। दोनों गुटों में विवाद की वजह ऐना से बीएनआर रेलवे साइडिंग होनेवाले कोयले की ट्रांसपोर्टिंग है। यहां पहले भी वर्चस्व और रंगदारी को लेकर कई बार दोनों गुटों के समर्थकों में हिंसक झड़प हो चुकी है। 
दुहाटांड में जमीन माफियाओं ने बेच दी DVC की जमीन, जांच शुरु

धनबाद अंचल के वार्ड नंबर 29 दुहाटांड मौजा में डीवीसी ने 1981 में लगभग 17 एकड़ जमीन अधिकरण किया था। डीवीसी ने स्टाफ क्वार्टर के नाम पर रैयत से 9.50 एकड़ एवं 7.50 एकड़ बिहार सरकार से लिया था। जमीन का पेमेंट डीवीसी की ओर से राज्य सरकार के कोषांग में जमा किया जा चुका है। हाल के सर्वे के अनुसार अधिग्रहित जमीन का खाता नम्बर 237 और प्लॉट नम्बर 527 है। उक्त जमीन को भू-माफिया और अंचल कार्यालय के मिली भगत से उक्त जमीन पर कब्जा कर उसे धड़ल्ले से बेचने का काम चल रहा है। यहां तक कि जालसाजों द्वारा गलत तरीके से कागजात बनवाकर जमीन का रजिस्ट्री भी करवा दिया गया है। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जिला प्रशासन को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये जाने के बाद डीसी उमा शंकर सिंह ने धनबाद, बाघमारा, बलियापुर सीओ अधिकारी सहित 22 लोगों पर शोकॉज किया था। बावजूद इसके डीवीसी जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। अब तक लगभग जमीन पर दो दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बन चुका हैं।बाकी बचे जमीन को भी बेंचने का काम किया जा रहा है।

इस संबंध में डीवीसी जीएम आरपी सिंह का कहना है कि डीवीसी द्वारा 1981 में 17 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन अंचल कार्यालय के पंजी 2 में दामोदर घाटी निगम के नाम से केवल छह एकड़ 25 डिसमिल जमीन ही दर्शाया गया है। मामले की कंपलेन डीसी, एसीएम व सीओ सेकी गई है। मामले में कार्रवाई चल रही है लेकिन जब तक जिला प्रशासन पूरी तरह से हमें जमीन एक्वायर करके नहीं देती, तब तक हम लोग जमीन पर कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं।एसडीएम सुरेन्द्र कुमार और सीओ प्रशांत लायक के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम डीवीसी जमीन पर निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर इससे जुड़े सभी जमीन दलालों पर कार्रवाई की जायेगी।

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हुई प्रेमी जोड़े की शादी

धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के गांधीनगर शिव मंदिर रोड में लोगों ने गुरुवार की रात एक प्रेमी जोड़े को पकड़ धनसार पुलिस को सौंप दिया। धनसार पुलिस स्टेशन शुक्रवार हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। युवक और युवती के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों की शादी करवायी गयी। प्रारंभ में लड़का धर्मेंद्र साहू के परिजन शादी से इनकार कर रहे थे लोगों के दबाव के बाद धर्मेंद्र साहू के पिता इस शादी के लिए राजी हुए। इसके बादपुलिस और समाज के लोगों की मौजूदगी में धनसार के एक मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों जोड़े की शादी करा दी गई।समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि प्रेमी धर्मेंद्र साहू और प्रेमिका विशाखा गुप्ता में लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पक्ष में पहले भी विवाद हो चुका है। लड़का-लड़कीदोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। मिलना जुलना भी होता रहता था। समाज के लोगो ने भी दोनों का विवाह करा दिया है।
केंदुआडीह पुलिस ने वर्षों से फरार वांरटी नवल किशोर सिंह को वारंटी चीरागोड़ा से किया अरेस्ट
केंदुआडीह पुलिस ने गबन के आरोपी नवल किशोर सिंह को धनबाद टाउन के चीरागोड़ा से अरेस्ट किया है। ददन सिंह ने वर्ष 2007 की आठ जुलाई को नवल किशोर सिंह के खिलाफ केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 45/07 के तहत केस दर्ज कराया था।  नवल किशोर सिंह फरार था। कई सालों से उसके खिलाफ वारंट जारी है। ददन सिंह ने आरोप लगाया था कि नवल किशोर सिंह ने व्यवसाय में उनसे पैसे लगवाये और जालसाजी कर पूरी राशि का गबन कर लिया।
सेंट्रल हॉस्पीटल कैंपस में ड्रोन से किया गया सेनेटाइजेशन

बीसीसीएल द्वारा नोवेल कोरोना वायरस-19 के प्रसार को रोकने के लिए ड्रोन द्वारा दुर्गम क्षेत्रों सहित बड़े खुले क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के लिए एक नई तकनीक अपनाई गई है। एरिया को ड्रोन से सेनेटाइज कराया गया है। सेंट्रल हॉस्पीटल कैंपस को इस नयी ड्रोन सैनिटाइज तकनीक के उद्घाटन के अवसर पर सैनिटाइज किया गया। हॉस्पीटल के कोविड-19 वार्ड क्षेत्र, पूरा हॉस्पीटल परिसर, नर्सिंग स्कूल और नर्स छात्रावास शामिल हैं| इस अभियान का उद्घाटन डीपी पीवीकेआरएम राव, द्वारा किया गया। इस तकनीक का उपयोग करके बीसीसीएल के कार्यालयों, कॉलोनियों जैसे कोयला नगर, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर आदि को सैनिटाइज करने की भी योजना है| ड्रोन सेट-अप में 10 लीटर सैनिटाइज़र भरने की क्षमता है। WHO और ICMR के दिशानिर्देशों के अनुसार इस सैनिटाइजर में कीटाणुनाशक के रूप में 1% सांद्रता के साथ सोडियम हाइपो क्लोराइड का उपयोग किया जाता है। इस उपकरण में दक्षता के साथ बाहरी परिसर और बड़े खुले क्षेत्रों को साफ करने की क्षमता है ताकि कोविड-19 वायरस को फैलने से रोका जा सके |मौके पर बीसीसीएल डीपी के साथ डॉ. आरके ठाकुर, सी.एम.ओ आई/सी (सी .एच.डी), बी.एस घोष, डीएम (सिविल /कल्याण), श्री सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) आदि भी उपस्थित थे।
राइजिंग डेली किचन के सोलहवां दिन 605 लोगों ने भोजन किया

राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा 20 मई से आयोजित *"राइजिंग डेली किचन"* की सोलहवां दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2:00 तक लगभग 605 जरूरतमंदों ने "प्रभु प्रसाद" लिया।आज का भोजन में "पुड़ी,सब्जी,खीर एवं अंचार" खिलाया गया।कल प्रभु प्रसाद में मिक्स वेज खिचड़ी, रहेगा।यह विवेक सिंह उर्फ बाबुल के शादी के वर्षगांठ के अवसर पे उनके द्वारा सेवा रहेगा।उल्लेखनीय नौ सालों से राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी,निशुल्क भोजन का  अपने "फीड फ़ॉर लाइफ"कार्यक्रम को चला रही है।