धनबाद जिले में चार जून को 43 कोरोना संक्रमित मिले, 67 डिस्चार्ज हुए, एक की मौत
धनबाद जिले में शुक्रवार चार मई तो 43 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 67 लोग कोरोना हराकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। आज एक संक्रमित की मौत हो गयी हैं।
धनबाद। जिले में शुक्रवार चार मई तो 43 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 67 लोग कोरोना हराकर हॉस्पीटल से घर लौटे हैं। आज एक संक्रमित की मौत हो गयी हैं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या15,997 हो गयी है। अब तक 15,405 लोग ठीक हो चुके हैं। 374लोगों की मौत हुई है। अभी 218 एक्टिव केस हैं।बिशुनपुर, चीरागोड़ा, सिटी सेंटर, गांधीनगर, जयप्रकाश नगर, कोलाकुस्मा, कुसुंडा, मनोरम नगर, लोयाबाद, न्यू कोलनी, सरायढेला, विकास नगर, जीतपुर, प्रधान खंटा, ढोकरा, बलियापुर बाजार, हरल सिंद्री, मुनीडीह बस्ती, चीराबाद, ओझाडीह बेंगरिया, मैथन दुहतांड, जेसी मल्लिक, जोड़ाफाटक, केंदुआ, कुसुम विहार, मनईटांड और सिंदरी, हीरापुर, चांदमारी कोलियरी और लोहारडीह, बैंकमोड, हाउसिंग कॉलोनी के से कोरोना पेसेंट मिले हैं। केंदुआडीह के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।
1334 रेल यात्रियों के टेस्ट में एक पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1334 यात्रियों की जांच में एक यात्रि पॉजिटिव मिला।
कोरोना को मात देकर 67 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 67 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए एडमिट 67 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
सिवियर एक्युट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन सर्वे में 59129 व्यक्तियों की जांच
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए दो टीम बनाई गई है। टीम ए द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे तथा टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज विभिन्न प्रखंडों के 11422 घरों में 59129 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत टीम ए ने प्ल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल गन से जांच की। जांच के क्रम में 62 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी, 35 में ट्यूबरक्लोसिस, 522 में मधुमेह व सुगर, 481 व्यक्तियों में दिल की बीमारी के लक्षण मिले। वहीं टीम बी द्वारा 204 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। सर्वे में बाघमारा में 4499, बलियापुर 3214, धनबाद 11863, एग्यारकुंड 4177, गोविंदपुर 4534, कलियासोल 2004, निरसा 8436, पूर्वी टुंडी 6179, तोपचांची 8789 तथा टुंडी प्रखंड में 5434 लोगों की जांच की गई।