धनबाद: वीएचपी नेता ने रमेश पांडेय ने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व रघुकुल फैमिली पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-करायी जा सकती है मर्डर
एचपी लीडर रमेश पांडेय ने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह और रघुकुल फैमिली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। रमेश ने कहा है रघुकुल के लोग उनकी लोकप्रियता से घबराकर उनकी मर्डर करवाना चाहते हैं।
धनबाद। वीएचपी लीडर रमेश पांडेय ने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह और रघुकुल फैमिली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। रमेश ने कहा है रघुकुल के लोग उनकी लोकप्रियता से घबराकर उनकी मर्डर करवाना चाहते हैं। झरिया के कतरास मोड़ स्थित वीएचपी ऑफिस में रमेश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस झरिया एमएलए और रघुकुल परिवार के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है।
रमेश पांडेय ने कहा कि भविष्य में यदि उनके या फैमिली मेंबर के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसका जिम्मेदार सिर्फ रघुकुल परिवार होगा।रघुकुल फैमिली से खुद की जान का खतरा बताते हुए रमेश पांडेय ने कहा कि ये लोग कभी मेरी मर्डर करवा सकते हैं। वे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराये हुए हैं।
रमेश पांडेय ने कहा 19 सितंबर को वीएचपी ऑफिस में हुई मारपीट की घटना में पुलिस पक्षपात कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एमएलए पूर्णिमा सिंह के दबाव मे पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही। उन्होंने रघुकुल फैमिली और मारपीट के आरोपी रंजन साव की संपत्ति की जांच कराने की मांग की। उल्लेखनीय है कि रंजन, रंजीत व राहुल के खिलाफ रमेश के भाई गणेश पांडेय के साथ मारपीट का आरोप है। मामले में दोनों पक्ष से झरिया पुलिस स्टेशन में एक दूसरे के खिलाफ कंपलेन की गयी है। मारपीट करने वाले कांग्रेस समर्थक हैं। कहा जा रहा है विवाद का कारण पैसे का लेनदेन है। विरोधी पक्ष के लोगों के कांग्रेस समर्थक होने के का्रण एमएलए व रघुकुल फैमिली पर आरोप लगाया जा रहा है।