धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 200 करोड़ के प्राक्कलन घोटाले की जांच में तेजी, एसीबी डीएसपी ने डीएमसी ऑफिस में छानबीन की

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 14वें वित्त आयोग की योजना में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले की जांच तेज हो गई है। एसीबी डीएसपी अशोक कुमार सोमवार को जांच के लिए डीएमसी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने म्यूनिशिपल कमिश्नर से मिलकर फाइलों की जानकारी ली।

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 200 करोड़ के प्राक्कलन घोटाले की जांच में तेजी, एसीबी डीएसपी ने डीएमसी ऑफिस में छानबीन की

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 14वें वित्त आयोग की योजना में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्राक्कलन घोटाले की जांच तेज हो गई है। एसीबी डीएसपी अशोक कुमार सोमवार को जांच के लिए डीएमसी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने म्यूनिशिपल कमिश्नर से मिलकर फाइलों की जानकारी ली। डीएसपी ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तहा कि केस का आईओ होने के नाते वह समय-समय पर डीएमसी में आकर फाइलों की जांच करेंगे। म्यूनिशिपल कमिश्नर की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। लॉकडाउन से पहले नगर विकास विभाग की एक टीम ने आकर इसकी जांच की थी। सीएम ने विभाग की  रिपोर्ट के आधार पर ही एसीबी जांच का आदेश दिया है। 

13 रोड के निर्माण की हो रही जांच 
14वें वित्त आयोग योजना से बनी 40 सड़कों में से 27 सड़कों का प्राक्कलन डीएंमसी के ही टेक्नीकल अफसरों द्वारा बनाया गया। इसकी डीपीआर बनाने के एवज में कोई परामर्शी शुल्क का भुगतान किसी भी परामर्शी एजेंसी को नहीं किया गया। लेकिन 13 सड़कों के साथ नाली, एलईडी लाइट, पेवर ब्लॉक आदि का प्रावधान होने की वजह से परामर्शी एजेंसी मास एंड व्यॉस से इसकी डीपीआर और डिजाइन परामर्श शुल्क देकर तैयार कराया गया था। इन 13 सड़कों की कुल प्राक्कलित राशि 156.33 करोड़ रुपये है। लेकिन इन सड़कों की डीपीआर का अवलोकन से पता चला कि किसी भी डीपीआर में डिजाइन संलग्न नहीं है और तकनीकी प्रतिवेदन भी नहीं है।