Jammu and Kashmir : आतंकी हमले के बाद लगी आर्मी के ट्रक में आग, पांच जवान शहीद, जैश के PAFF ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को आतंकी हमले में राष्ट्रीय राएफल के पांच जवान शहीद हो गये। आर्मी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आतंकियों द्वारा गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इससे गाड़ी मेंआग लग गई और पांच जवान शहीद हो गये।

Jammu and Kashmir : आतंकी हमले के बाद लगी आर्मी के ट्रक में आग, पांच जवान शहीद, जैश के PAFF ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को आतंकी हमले में राष्ट्रीय राएफल के पांच जवान शहीद हो गये। आर्मी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आतंकियों द्वारा गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इससे गाड़ी मेंआग लग गई और पांच जवान शहीद हो गये।

यह भी पढ़ें:IPL 2023 DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया

एक जवान घायल बताया जा रहा है। घायल जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आर्मी की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया जिससे गाड़ी में आग लग गई। इसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान शहीद हो गये। घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।
जैश के हिट स्क्वाड PAFF ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ के भिंबर गली क्षेत्र में सैन्य वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।
PAFF में हिजबुल के आतंकी भी शामिल
PAFF उन आतंकी संगठनों में एक है जो पिछले कुछ वर्षों में जम्मू कश्मीर में एक्टिव है। PAFF को जैश-ए-मोहम्मद और अल-बदर का हिट स्क्वाड माना जाता है। इसमें हरकत और तहरीक-उल-मुजाहिदीन के अलावा हिजबुल के कुछ आतंकी भी शामिल बताये जाते हैं।