IPL 2023 DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया
IPL 2023 के 28वें मैच गुरुवार कोअरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को चार विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह पहली जीत है। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाया। जबाव में दिल्ली ने छह विकेट गंवाते हुए तीन बॉल शेष रहते मैच जीत लिया।
- पांच मैचों के बाद दिल्ली को नसीब हुई पहली जीत
नई दिल्ली। IPL 2023 के 28वें मैच गुरुवार कोअरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने कोलकाता को चार विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह पहली जीत है। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाया। जबाव में दिल्ली ने छह विकेट गंवाते हुए तीन बॉल शेष रहते मैच जीत लिया।
कोलकाता की पारी
दिल्ली के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए कहा। जेसन रॉय और लिटन दास को मौका मिला। हालांकि, लिटन दास चार के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार का शिकार बने। नॉर्खिया ने वेंकटेश को शून्य पर आउट कर दूसरा झटका दिया। ईशांत शर्मा ने कप्तान नितीश राणा का शिकार किया। मंदीप ने 12 रन का योगदान किया। जेसन रॉय 43 रन बनाकर आउट हुए। रसेल ने नाबाद 38 रन बनाये। कोलकाता के आठ बैट्समैन दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाये। दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया को दो-दो विकेट मिले। मुकेश को एक विकेट मिला। कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाये। ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए।
दिल्ली की पारी
कैप्टन डेविड वॉर्नर (57 रन) और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन यह जोड़ी ज्यादा रन बटोर नहीं सकी।र पृथ्वी शॉ 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हो गये। पृथ्वी के आउट होने के बाद कोलकाता के स्पिनर्स ने अपनी टीम लगातार विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि वॉर्नर एक छोर से टिक रहे और अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। बीच में वरुण चक्रवर्ती ने वॉर्नर को आउट कर मैच रोमांचक बना दिया। स्लॉग ओवर्स में अक्षर पटेल ने 22 बॉल पर 19 रन बनाते हुए टीम की नैया पार लगाई। बॉल टु रन काउंट वाले इस मैच में मनीष पांडेय ने भी 21 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नीतीश राणा ने किफायती गेंदबाजी की। तीनों ने दो-दो विकेट लिए।