झारखंड: बोकारो में लव जिहाद, धर्म छिपा किशोरी से जबरन शादी कर रहा था फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर, भाग निकला
झारखंड के बाकोरो जिले के हरला पुलिस स्टेशन एरिया के कुम्हार टोला में लव जिहाद का मामला सामने आया है। धर्म छिपा कर एक किशोरी से जबरन शादी कर रहा फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर अपनी पोल खुलते देख मौके से फरार हो गया। आरोपी का नाम फिरोज उर्फ असलम खान उर्फ संजय कसेरा उर्फ राज सोरेन (50) है।
- बिहार के गया का आरोपी असलम खान उर्फ संजय कसेरा का वर्तमान ठिकाना
बोकारो। झारखंड के बाकोरो जिले के हरला पुलिस स्टेशन एरिया के कुम्हार टोला में लव जिहाद का मामला सामने आया है। धर्म छिपा कर एक किशोरी से जबरन शादी कर रहा फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर अपनी पोल खुलते देख मौके से फरार हो गया। आरोपी का नाम फिरोज उर्फ असलम खान उर्फ संजय कसेरा उर्फ राज सोरेन (50) है।
यह भी पढ़ें:झारखड: अफीम युक्त दवाओं के आदी हैं पंकज मिश्रा, रातों की नींद उड़ी, बेचैनी में कटती है रात
फिरोज उर्फ असलम खान सात दिसंबर की रात संजय बनकर कुम्हार टोला में एक परिवार को भय दिखाकर 16 वर्षीया किशोरी से जबरन शादी कर रहा था। शादी समारोह के दौरान कुछ रिश्तेदारों को उस पर शक हुआ तो हरला पुलिस व बजरंग दल के लोकल कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही लोगों को चकमा देकर वह भाग निकला। हरला पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी के पास से बरामद इंस्पेक्टर की वर्दी व नकली पिस्तौल सौंप दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी फिरोज उर्फ असलम खान उर्फ संजय कसेरा उर्फ राज सोरेन क्रिमिनल है। वह चतरा, रांची, रघुनाथपुर व जामताड़ा में जेल जा चुका है।
फिरोज मूलत: बिहार के गया जिले का रहने वाला है। वर्तमान में धनबाद के वासेपुर में घर बनाकर रह रहा था। वह तीन शादियां रचा चुका है। इससे पहले उसने एक आदिवासी महिला को झांसे में लेकर शादी की थी। उसने पेटरवार की रहने वाली आदिवासी महिला अपने आप को राज सोरेन बताया था। फिरोज उर्फ असलम खान को चास पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 25 मई 2021 को ठगी के मामले में जेल भेजा था। वह पुलिस स्टेशन आने वाले फरियादियों को केस हल्का करने के नाम पर खुद को पुलिस बता ठगी करता था।
धमका कर छह महीने से रह रहा था घर में
कुम्हार टोला निवासी पीड़ित मजदूर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी वाइफ व दो नाबालिग पुत्रियों के साथ रहता है। उन्हें लोन की जरूरत थी, तो वह एक प्राइवेट बैंक का चक्कर लगा रहा था। वहां एक दिन आरोपी ने बातचीत के दौरान खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए लोन शीघ्र पास कराने का झांसा दिया। हालांकि इसी बीच बैंक से लोन पास हो गया। इसका श्रेय आरोपी ने लेते हुए घर आवाजाही बढ़ा दी।खुद को झारखंड पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर धमकाकर घर में पिछले छह माह से रह रहा था। किशोरी के माता-पिता को झांसे में लेकर शादी के लिए रजामंदी भी कर लिया था। हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि किशोरी के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपी की खोज में रेड की जा रही है।
हो चुकी थी वरमाला, पड़ना था सिंदूर
फिरोज उर्फ असलम खान छह माह से घर में पीड़ित परिवार के साथ ही रह रहा था। वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर खुद को पुलिस भी बताने लगा। इससे परिवार काफी भयभीत रहने लगा। वह भय दिखाकर गरीब माता-पिता को उनकी बड़ी पुत्री से शादी करने के लिए राजी कर लिया। तय तिथि पर दूल्हा बनकर शादी करने पहुंच गया। वरमाला हो चुकी थी और अब सिंदूरदान आदि की प्रक्रिया होने वाली थी। इसी दौरान बातचीत में एक रिश्तेदार को आरोपी दूसरे धर्म का लगा। आरोपी जिस कमरे में ठहरा हुआ था, वहां उसके दो आधार कार्ड मिले. इसके बाद रिश्तेदारों ने शादी की प्रक्रिया रोक पुलिस तथा बजरंग दल को फोन कर बुला लिया।