निशिकांत दूबे के ट्विटर बम से सियासी हड़कंप, कहा-प्रेम भईया तो गयो…, विशाल चौधरी से मोबाइल से बड़ा खुलासा

गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने सोमवार को फिर ट्विटर बम फोड़ा है। उनके दो नये ट्वीट से झारखंड के सियासी व ब्यूरोक्रैट्स महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। निशिकांत ने ट्वीट किया-प्रेम भईया तो गयो….।

निशिकांत दूबे के ट्विटर बम से सियासी हड़कंप, कहा-प्रेम भईया तो गयो…, विशाल चौधरी से मोबाइल से बड़ा खुलासा

रांची। गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने सोमवार को फिर ट्विटर बम फोड़ा है। उनके दो नये ट्वीट से झारखंड के सियासी व ब्यूरोक्रैट्स महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। निशिकांत ने ट्वीट किया-प्रेम भईया तो गयो….।

यह भी पढ़ें:झारखंड: निशिकांत दुबे की सीएम हेमंत सोरेन से मांग , बाबूलाल मरांडी की बेनामी संपत्ति की करायें SIT जांच

प्रेम भइया तो गयो

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 6, 2022

निशिकांत दूबे ने किया बड़ा इशारा....प्रेम प्रकाश होगा अरेस्ट
 बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने  इशारे में बताया है कि भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोपों में जेल भेजी गईं आइएएस अफसर पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार के बाद अब सत्ता शीर्ष का करीबी ट्रांसफर-पोस्टिंग का सबसे बड़ा दलाल प्रेम प्रकाश की अरेस्टिंग संभव है। ईडी ने सोमवार को फिर से प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए तलब किया था। उससे ईडी हर दिन नई जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। उसकी निशानदेही पर ईडी ने अबतक कई पॉलिटिकल लीडर्स और भ्रष्‍ट ब्यूरोक्रैट्स की कुंडली खंगाली है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने पूछताछ में इलिगल माइनिंग, इलिगल ट्रांसपोर्टिंग, पर्यावरण क्लियरेंस आदि सरकारी मामलों में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार की है। डीएमओ से मिली जानकारी के आधार पर अगले कुछ दिनों में ईडी प्रेम प्रकाश को अरेस्  कर सकती है।

विशाल चौधरी के मोबाइल ने स्कील डिपार्टमेंट का काला चिट्ठा खोला

निशिकांत दूबे ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि विशाल चौधरी के मोबाइल ने झारखंड के स्कील डेवलपमेंट विभाग का काला चिट्ठा सामने लाया है। उस विभाग में कम से कम 150 करोड़ की हेराफेरी हुई है।  करते रहिए जोहार भोगते रहिए भ्रष्टाचार।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के धूर विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत स्टेट गवर्नमेंट के खिलाफ लगातार आक्रामक हैं। आइएएस अफसर पूजा सिंघल व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में की रही कार्रवाई से संबंधित जानकारी वह ट्वीट कर सियासी हड़कंप मचा रहे हैं। दूबे के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन, उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव, विशाल चौधरी, प्रेम प्रकाश आदि रहे हैं। उनके ट्वीट से ईडी का कार्रवाई का पता चलता है। सत्ताधारी जेएमएम बीजेपी एमपी निशिकांत के ट्वीट से असहज रह रहा है।