झारखंड: निशिकांत दुबे की सीएम हेमंत सोरेन से मांग , बाबूलाल मरांडी की बेनामी संपत्ति की करायें SIT जांच
गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मांग की है कि वे बीजेपी विधायक दल के नेता और एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी की बेनामी संपत्ति की जांच एसआईटी से करायें।
रांची। गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मांग की है कि वे बीजेपी विधायक दल के नेता और एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी की बेनामी संपत्ति की जांच एसआईटी से करायें।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: हर छोटी कहासुनी को प्रताड़ना नहीं कहा जा सकता,ससुराल का हर सदस्य आरोपी नहीं हो सकता
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी सोशल मीडिया पर माल मुद्रा पार्टी के कुछ बिचौलिया रोज़ @yourBabulal मरांडी जी के दुमका की सम्पत्ति की बात लिखते हैं , आपसे गुज़ारिश है कि मुख्यसचिव की अध्यक्षता में SIT बनाकर जॉंच कराऐं। उनकी बेनामी सम्पत्ति को तुरंत ज़ब्त कर स्कूल कॉलेज अस्पताल खोले
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 6, 2022
निशिकांत ने ट्विट किया कि- जेएमएम के कुछ बिचौलिये बाबूलाल मरांडी की दुमका में संपत्ति की बात सोशल मीडिया पर लिखते हैं। इसलिए सीएम से गुजारिश है कि वे चीफ सेकरेटरी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर इस मामले की जांच करायें। बाबूलाल मरांडी की बेनामी संपत्ति को तुरंत जब्त कर स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल खोलें।
इस काम में दिक़्क़त हो तो मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी बाबूलाल @yourBabulal जी ख़ुद वहाँ मौजूद रहकर दखल क़ब्ज़ा दिलाने में मदद करेंगे । इस काम के बाद आप अपनी व परिवार के सम्पत्ति की जाँच @dir_ed व CBI को दीजिए तथा साथ ही अपने चेलों से गलथोथरी बंद कराकर जेल भेजिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 6, 2022
हेमंत भी अपने और फैमिली की संपत्ति की जांच ED- CBI को दें
निशिकांत दुबे ने अपने ट्विट में लिखा है कि अगर संपत्ति जब्त करने में दिक्कत हो तो बाबूलाल मरांडी वहां खुद मौजूद रहकर दखल-कब्जा दिलाने में मदद करेंगे। उन्होंने लिखा कि इस काम के बाद सीएम हेमंत सोरेन अपनी और अपने फैमिली की संपत्ति की ईडी और सीबीआई को दें। अपने चेलों की गलथेथरी बंद कराकर जेल भेजें।
असली सरगना माफिया पर करें कार्रवाई: बाबूलाल
संताल परगना में गरीबी के कारण कई संताल आदिवासी रैयत अपनी ही जमीन पर मजदूरी करने को मज़बूर हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 6, 2022
मुख्यमंत्री हेमंत जी,हिमम्त है तो असली सरगना माफिया पर कार्रवाई करिये न।@JharkhandPolice के डीजीपी, आप इस मामले को खुद देखिये। किसी भी गरीब रैयत के साथ नाइंसाफ़ी नहीं होनी चाहिये।
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि संताल परगना में गरीबी के कारण कई संताल आदिवासी रैयत अपनी ही जमीन पर मजदूरी करने को मज़बूर हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन में हिमम्त है तो असली सरगना माफिया पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि डीजीपी इस मामले को खुद देखें. किसी भी रैयत के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।