झारखंड:स्टेट के 11 डीएसपी का ट्रांसफर, बेरमो, बालूमाथ में एसडीपीओ की पोस्टिंग

स्टेट गवर्नमेंट ने 11 डीएसपी का ट्रांसफर किया है। खाली पड़े, बेरमो व बालूमाथ में एसडीपीओ की पोस्टिंग कर दी गयी है।  इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नोटिफिकनेश जारी कर दी है।

झारखंड:स्टेट के 11 डीएसपी का ट्रांसफर, बेरमो, बालूमाथ में एसडीपीओ की पोस्टिंग

रांची। स्टेट गवर्नमेंट ने 11 डीएसपी का ट्रांसफर किया है। खाली पड़े, बेरमो व बालूमाथ में एसडीपीओ की पोस्टिंग कर दी गयी है।  इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नोटिफिकनेश जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के  अनुसार किसी डीएसपी के स्थान पर दूसरे अफसर की पोस्टिंग हो गया है तो वहां पूर्व से पदस्थापित डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान देंगे।

मनीष चंद्र लाल को झारखंड जगुआर से एसडीपीओ गुमला,राजेश कुमार कोस्पेशल ब्रांच से ट्रैफिक धनबाद, पूनम मिंज जैप वन से ट्रैफिक बोकारो का डीएसपी बनाया गया है। बेडो डीएसपी संजय कुमार को  साहिबगंज हेडक्वार्टर,अमोद नारायण सिंह को आइआरबी-5 गुमला से एसडीपीओ सारठ बनाया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग प्रवीण कुमार सिंह को पुलिस हेडक्वार्टर रांची भेजा गया है। 
अजीत कुमार एसडीपीओ नगर उटारी से एसडीपीओ बालूमाथ, सतीश चंद्र झा हेडक्वार्टर  बोकारो से एसडीपीओ बेरमो,रजत मणिक बाख्ला को स्पेशल ब्रांच से बेड़ो, प्रभात रंजन बरवार को  सदर, रांची,दीपक कुमार पांडेय  को सदर रांची से स्पेशल ब्रांच भेजा गया है।