धनबाद: फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह का बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया अ़फिस पर प्रदर्शन, डेको के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह की ओर से  पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया अ़फिस पर प्रदर्शन किया गया। संगठन ने डेको आउटसोर्सिंग राजापुर को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर आरएसपी कालेज झरिया से पदयात्रा कर विकास भवन भगतडीह पहुंचे।सोशल डिसटेंस के तहत विशाल विरोध प्रदर्शन किया।  

धनबाद:  फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह का बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया अ़फिस पर प्रदर्शन, डेको के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धनबाद। फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह की ओर से  पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया अ़फिस पर प्रदर्शन किया गया। संगठन ने डेको आउटसोर्सिंग राजापुर को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर आरएसपी कालेज झरिया से पदयात्रा कर विकास भवन भगतडीह पहुंचे।सोशल डिसटेंस के तहत विशाल विरोध प्रदर्शन किया।  

प्रदर्शनकारी हाथो में तख्तियां लिए हुए थें जिस पर लिखा झरिया राजापुर परियोजना मे मौत का पहाड़ बनाने वाले डेको आउटसोर्सिंग को ब्लैक लिस्ट करो। अवैध रूप ब्लास्टिंग करना बंद करो। झरिया को प्रदुषण फैलाने वाले डेको पर कार्रवाई करो। फर्जी बिल बनाने वाले बीसीसीएल अफसर व  कार्रवाई करो आदि। विरोध प्रदर्शन के उपरांत फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक सह एआइसीसी मेंबर, झारखण्ड इंटक फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया। 
संतोष ने कहा डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के एमडी मनोज अग्रवाल राजापुर झरिया मे ओबी डंपिंग कर डीजीएमएस की नियमो को तार तार कर मौत का पहाड़ बना दिया है।  ग्रेड स्लोपिंग भी नही किया है जिससे कभी भी ललमटीया जैसी दुर्घटना घट सकती है। डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी  के अनट्रेंड स्टाफ  द्वारा ब्लास्टिंग किया जा रहा है जो भारी मात्रा मे बारूद का प्रयोग कर रहे हैं। इससे  विस्फोट के समय स्थानीय रजवार बस्ती ही नही पुरा झरिया शहर दहल जाता है। 


उन्होंने कहा कि Covid 19 कोरोना_वायरस के पहले प्रदुषण से नागरिक मर रहे हैं। बीसीसीएल के अफसर धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड डेको को लाभान्वित करने के लिए लीड मे हेराफेरी कर फर्जी बिल बनाकर घोटाला कर सरकार की राजस्व को लूट रहे हैं। श्री सिंह ने कहा गलत तरीके से डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी ने झारखंड गवर्नमेंट से सी फॉर्म निर्गत करवा कर बंगाल से डीजल खरीद कर झारखंड सरकार को 20% टैक्स की चोरी कर रही है। बीसीसीएल से पुरा पेमेंट उठा रही है। झारखण्ड सरकार को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। 
संतोष ने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी जहां-जहां काम कर रही है कोयला चोरी भी करवा रही है। पिछले साल राजापुर मे तीन मजदूर आउटसोर्सिंग के इलिगल माइनिंग में मौत के शिकार हो गये थे। इस मामले मे डेको आउटसोर्सिंग के मालिक मनोज अग्रवाल पर मर्डर की एफआइआर दर्ज होनी चाहिए थी। बीसीसीएल को डेको आउटसोर्सिंग पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। बरोरा में डेको आउटसोर्सिंग द्वारा इलिगल माइनिंग में कल भी एक मजदूर की मौत हुई है। इस मामले मे भी लुट और घोटाले के पैसे के बल पर लीपापोती किया जा रहे है। श्री सिंह ने कहा कि डीजीएमएस और एनआइटी के गाइड लाइन पर काम नही होगा तो हम कोयला भवन धनबाद को घेरेंगे।
उन्होंने कहा कि झरिया को उजाड़ने की किसी भी साजिश के खिलाफ फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के कार्यकर्ता डटकर मुखालफत करेंगे। आउटसोर्सिंग कर अपराधियो को बहाल कर रखा गया है।रोजगार मांगने वालो पर लाठी गोली बम चलवाते हैं। फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के सदस्य कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने कहा धनबाद मे आउटसोर्सिंग कम्पनियों के कारण हत्या हो रही है। अपराधियो को संरक्षण दिया जा रहा है। जेविएम लीडर रणजीत सिंह की मर्डर  भी एक धनबाद के कुसूंडा एरीया के ट्रांसपोर्टर के रणनीतिक हिस्सा था परन्तु लोकल पुलिस ने आर्थिक लाभ लेकर बचाने का काम किया था। बीजेपी लीडर सतीश सिंह की मर्डर भी आउटसोर्सिंग कम्पनी के कारण हुआ है। 
प्रदर्शन के बाद फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह का एक डेलगेशन  बस्ताकोला जीएम सोमेन मित्रा से मिलकर 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। संतोष सिंह ने कहा हमने जीएम को स्पष्ट कह दिया है डेको आउटसोर्सिंग राजापूर परियोजना के अन्तर्गत बनाए गए मौत का पहाड ओबी डंप को डीजीएमएस के गाइड लाइन के अनुसार 25 मीटर करवाने का काम करें। प्रदुषण मुक्त झरिया बनाने कि दिशा मे आवश्यक निर्णय लें अन्यथा एक छटाक कोयला उत्खनन नही करने देंगे। जीएम ने आश्वासन दिया इस आलोक में कोयला भवन अवगत कराकर विधि सम्मत कार्रवाई करेगे। 
प्रदर्शन में अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह, पप्पू सिंह मेघू यादव, सुरज वर्मा, बमभोली सिंह ,चंदन सिंह, राजा खान, दीपक सिंह, मोनू सिंह, सुमित वर्णवाल, दीपू महतो, कुंदन पासवान, गौतम पासवान, राजेश निषाद, प्रदीप महतो, अजय महतो, राहुल महतो, अमित कुमार, कृष्ण मास्टर, अरविंद यादव, डबली वर्मा, प्रेम भूईया, राजेश बाउरी, राहुल पांडेय, समरेश सिंह, शहीर खान, वीर सिंह, सुनिल सिंह, अशोक पासवान,गोपाल धारी, बिरजू साव, श्याम कुमार साव, दीपक वर्मा, अमित कुमार, मुखिया यादव, आकाश रावत, बजरंगी सिंह, मनोज साव, मनजीत वर्मा, राहुल वर्मा, विवेक पासवान, विनय गुप्ता, रंजय सिंह, सोनू रवानी, बंटी पासवान, छोटू साव, ददन यादव, संदीप सिंह, राहुल मंडल, मनोहर मंडल, मुन्ना महतो अनिल सिंह, संजय महतो समेत अन्य उपस्थित थे।