बिहार: इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह मर्डर केस की हो सीबीआई जांच, वाइफ ने लगायी सीएम नीतश से गुहार
इंडिगो स्टेशन रूपेश सिंह मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। रुपेश की वाइफ की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मामले की सीबीआइ जांच की गुहार लगायी है।
पटना। इंडिगो स्टेशन रूपेश सिंह मर्सीडर केस की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। रुपेश की वाइफ की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मामले की सीबीआइ जांच की गुहार लगायी है।
नीतू ने पत्र के माध्यम से सीएम से आग्रह किया है कि उनके पति की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से हो, ताकि सारी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने पत्र में यह जानकारी भी दी है कि उनके पति की हत्या 12 जनवरी को सीएम आवास के एक किलोमीटर के दायरे में कर दी गयी थी।उन्होंने न्याय के लिए सात फरवरी को सीएम से मुलाकात भी की थी, लेकिन अभी तक वारदात में शामिल मुख्य अपराधियों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
उललेखनीय है कि बाइक सवार क्रिमिनलों ने 12 जनवरी को रुपेश सिंह की मर्डर पुनाईचक में अपार्टमेंट के सामने ही कर दी थी। इस मामले में पटना पुलिस ने रितुराज को अरेस्ट कर जेल भेजा है। लेकिन अभी इस मामले में तीन और आरोपित फरार हैं। रितुराज ने घटना का जो कारण बताया था, उससे रूपेश सिंह के परिजन सहमत नहीं थे। रितुराज ने रोडरेज का बदला लेने के लिए रुपेश की मर्डर की बात कही थी। हलांकि ने रितुराज की वाइफ भी मामले में साजिश के तहत पुलिस पर अपने हसबैंड को फंसाने का आरोप लगा रही है।