नई दिल्ली: एक अप्रैल से हर कार में जरूरी होगा फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए एयरबैग, नहीं तो कटेगा भारी चालान

देश में आगामी एक अप्रैल से हर कार में एयर बैग लगाना जरूरी होगा। कारों में वैसे तो कई एयर बैग होते हैं जिनमें फ्रंट सीट एयर बैग्स और रियर पैसेंजर सीट एयर बैग शामिल हैं लेकिन इनमें अप्रैल महीने से सिर्फ फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए एयरबैग को अनिवार्य किया गया है।

नई दिल्ली: एक अप्रैल से हर कार में जरूरी होगा फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए एयरबैग, नहीं तो कटेगा भारी चालान

नई दिल्ली। देश में आगामी एक अप्रैल से हर कार में एयर बैग लगाना जरूरी होगा। कारों में वैसे तो कई एयर बैग होते हैं जिनमें फ्रंट सीट एयर बैग्स और रियर पैसेंजर सीट एयर बैग शामिल हैं लेकिन इनमें अप्रैल महीने से सिर्फ फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए एयरबैग को अनिवार्य किया गया है। अब कार में अगर फ्रंट सीट एयरबैग नहीं लगा होगा तो भारी-भरकम चालान काट सकता है। 


सेंट्रल गवर्नमेंट रोड एक्सीडेंट सड़क हादसों में कमी लाने के लिए और सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही है। देश में हर साल लाखों की संख्या में सड़क हादसे होते हैं जिनमें बहुत सारे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं। ऐसे में सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ये नियम लेकर आ रही है।  
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से भारतीय कार चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया है जो एक्सीडेंट के दौरान फ्रंट सीट पैसेंजर्स की जान बचायेगा। अमूमन देखा गया है कि कारों में ड्राइवर सीट के लिए तो एयरबैग तो होता है लेकिन फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए कई कारों में एयरबैग ऑफर नहीं किया जाता है। इससे एक्सीडेंट होने पर फ्रंट सीट पैसेंजर को गम्भीर चोट आ सकती है।  
अगर कार पुरानी है और उसमें फ्रंट सीट एयरबैग नहीं दिया गया है तो इसके लिए सरकार ने 31 अगस्त तक का समय दिया है। ऐसे में वैकिल ऑनर इस डेडलाइन से पहले ही कार में एयरबैग लगवाना पड़ेगा। अगर नई कार है तो इसके लिए एक अप्रैल से पहले ही एयरबैग लगवाना पड़ेगा। कार में चेकिंग के दौरान फ्रंट सीट एयरबैग नहीं पाया जाता है तो कार पर फाइन किया जा सकता है।  
इसलिए है फ्रंट सीट ऐयरबैग जरुरी

कोई भी कार जब एक्सीडेंट होती है तो कार की फ्रंट सीट पर सबसे ज्यादा असर होता है। एक्सीडेंट के का्रण लगने वाला शॉक इतना तेज होता है कि फ्रंट सीट पर बैठे हुए व्यक्ति का सिर सीधा डैशबोर्ड से टकराता है। ऐसे में अगर एयरबैग ना लगा हो तब डैश बोर्ड से सिर टकराने की वजह से गंभीर चोट लग सकती है। इसी कारण से अगली सीट्स के लिए एयर बैग जरूरी किया गया है। एयरबैग एक्सीडेंट के इम्पैक्ट को काफी हद तक कम कर देता है। गम्भीर चोट लगने से बचाता है।