कनाडा: बर्फीले पानी में डूबती कार रही पर सेल्फी ले रही थी महिला, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई फटकार (देंखे- VIDIEO)

कनाडा के ओटावा के बाहरी इलाके में महिला की कार बर्फीले पानी में डूब रही थी। यह महिला कार के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि बर्फ से जम चुकी नदी पर कार चला रही इस महिला को बड़ी मुश्किल से लोगों ने बचाया है। 

कनाडा: बर्फीले पानी में डूबती कार रही पर सेल्फी ले रही थी महिला, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई फटकार (देंखे- VIDIEO)

ओटावा (कनाडा)। कनाडा के ओटावा के बाहरी इलाके में महिला की कार बर्फीले पानी में डूब रही थी। यह महिला कार के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि बर्फ से जम चुकी नदी पर कार चला रही इस महिला को बड़ी मुश्किल से लोगों ने बचाया है। 

Morning news diary-20 January: कोरोना से मृतक के आश्रितों को सहायता राशि,कमिश्नर ने किया निरीक्षण, गणतंत्र दिवस, रणविजय सिंह,अरेस्ट, अन्य 

महिला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। महिला का ये कारनाम देख लोग आक्रोशित होकर सोशल मीडिया पर महिला को फटकार लगाई है। महिला रिड्यू नदी पर कार चला रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार जब नदी के बीचोबीच पहुंची तो बर्फ की परत टूट गई। कार डूबने लगी। इसके बाद भी महिला ने बचने की कोशिश नहीं की। महिला ने डूबती हुई कार के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगी। हालांकि आसपास लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उसकी मदद करने दौड़ गये, लेकिन फिर भी महिला सेल्फी लेती रही। हालांकि किसी तरह लोगों ने महिला की जान बचाई। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में महिला डूबती कार के ऊपर खड़ी दिख रही है, जबकि लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वह कार में अकेली थीं। पुलिस ने शाम लगभग साढ़े चार बजे जवाब दिया।महिला पर एक मोटर वाहन के खतरनाक संचालन का आरोप लगाया गया था, हालांकि जमे हुए पानी पर गाड़ी चलाना अपने आप में अवैध नहीं है।एक ट्विटर यूजर ने महिला की डूबती कार के ऊपर सेल्फी लेते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उसने एक सेल्फी के साथ उस पल को कैद कर लिया, जबकि लोग उसकी मदद करने के लिए जल्दबाजी और चिंतित थे। इसके साथ कई लोगों ने इस तरह की गंभीर दुर्घटना से बेफिक्र होने के लिए महिला को फटकार लगाई। एक यूजर ने लिखा कि उसने खुद को और दूसरों को जोखिम में डालकर, जानबूझकर नदी पर गाड़ी चलाई।