Morning news diary-20 January: कोरोना से मृतक के आश्रितों को सहायता राशि,कमिश्नर ने किया निरीक्षण, गणतंत्र दिवस, रणविजय सिंह,अरेस्ट, अन्य
1. कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को सहायता राशि का होगा भुगतान, DC ने की अनुशंसा
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, संदीप सिंह ने कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में डीसी ने कहा कि कोविड-19 से मृतकों के आश्रितों को 50 हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारियों द्वारा जांच के बाद कोविड-19 से मृतक के आश्रितों द्वारा राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इस क्रम में जिले के 49 आश्रितों को अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भुगतान करने की अनुशंसा की है। इसमें धनबाद के 22, निरसा छह, झरिया पांच, बाघमारा चार, तोपचांची व पुटकी तीन-तीन, गोविंदपुर व पूर्वी टुंडी दो-दो, बलियापुर व टुंडी में एक-एक आश्रितों को मुआवजा की राशि दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर 2021 को 65 आश्रितों को, जिसमें बाघमारा के 8, धनबाद नौ, पुटकी व गोविंदपुर 11-11, बलियापुर, एग्यारकुंड व कलियासोल तीन-तीन, निरसा व टुंडी दो-दो, तोपचांची 5 तथा झरिया के आठ आश्रितों को, अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भुगतान करने की अनुशंसा कर राशि का भुगतान किया गया।
2. धनबाद: संतोषी पूजा में शामिल होने के लिए रणविजय सिंह को निमंत्रण
धनबाद। पुराना श्याम बाजार संतोषी पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा मां संतोषी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बीजेकेएमएस महामंत्री रणविजय सिंह को शामिल होने का निमंत्रण दिया। पूजा कमेटी के सदस्यों ने गोकुल बंग्लो में श्री सिंह से मुलाकात की।
महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि
सिजुआ प्रधान कार्यालय में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि बीजेकेएमएस महासचिव रणविजय सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
3. धनबाद:कमिश्नर ने किया गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण
धनबाद। प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर कमल जॉन लकड़ा ने बुधवार को गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन की घेराबंदी में संलिप्त अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार में आये सभी आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश सीओ गोविंदपुर को दिया।
उन्होंने कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के 741 मामले लंबित है। जिसका एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया है। शिविर में आए सभी आवेदनों का पंजीयन किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से इसकी मॉनिटरिंग हो रही है। आवेदनों का निष्पादन नहीं करने वाले हल्का कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सीओ और हल्का कर्मचारी जनता को बेवजह नहीं दौड़ाए। सेवा का अधिकार के तहत निर्धारित अवधि में ऑनलाइन म्यूटेशन एवं जमाबंदी, खाता संख्या, प्लॉट संख्या में सुधार तथा भूमिहीनों को जमीन देने संबंधी मामलों का निष्पादन करें। साथ ही ऑनलाइन म्यूटेशन के मामलों को बेवजह ऑब्जेक्शन में नहीं डालने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अंचल की गैर आबाद भूमि का किसी भी परिस्थिति में म्यूटेशन एवं ऑनलाइन नहीं करने तथा खाली पड़ी सरकारी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं होने देने की हिदायत दी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा वे अंचल कार्यालय की जांच की पर्यवेक्षण टिप्पणी सरकार को समर्पित करेंगे। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ प्रपत्र 'क' गठित कर कार्रवाई की जायेगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय की गैर आबाद पंजी समेत सभी रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। साथ ही जनता की फरियाद सुनी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी वर्मा, सीआई यशवंत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
4. धनबाद:गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां
धनबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी। इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील, उत्पाद विभाग, वन एवं मत्स्य, पुलिस तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी।
इसको लेकर आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर झांकियां निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये।बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
5. धनबाद: नववर्ष के जश्न में देशी कट्टा से फायरिंग करना महंगा पड़ा, एक अरेस्ट
धनबाद। नववर्ष के जश्न में देशी कट्टा से फायरिंग करना बाघमारा तेलोटांड के कुछ युवकों को महंगा पड़ा। फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त मुकेश चौहान को उसके आवास से कस्टडी में ले लिया। आधा दर्जन युवक पुलिस की इस कार्रवाई के भय से फरार बताये जाते है।
बताया जाता है कि एक जनवरी की रात्रि तेलो टांड में नववर्ष का जश्न मनाने के दौरान केक काटने के क्रम में इन युवकों ने हाथ में देशी कट्टा लेकर लहराया। हवाई फायरिंग भी किया। इसका ईनलोगो ने वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। इन सभी के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट तथा आशुष अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
6. धनबाद: रागिनी सिंह की गाड़ी में फॉरच्यूनर ने मारी टक्कर, हुई पिटाई
धनबाद। बैंक मोड़ में बुधवार की रात बीजेपी लीडर रागिनी सिंह की गाड़ी में फॉरच्यूनर ने टक्कर मार दिया। ओवरटेक के चक्कर में दोनों गाड़ियां टकरा गयी। रागिनी के काफिले में चल रहे युवकों ने फॉरच्यूनर सवार की जमकर पिटाई कर दी। रागिनी ने मारपीट करने से रोका। फारच्यूनर व युवक को बैंक मोड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक को चोट लगी थी। बैंक मोड़ पुलिस ने युवक का इलाज करवाया। दोनों पक्ष ने बाततीच से मामला सलल लिया। किसी ने पुलिस में कंपलेन नहीं की।