धनबाद: क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल व पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत करने पर जोड़, बैंक मोड़ थानेदार को नही मिल पायी शाबाशी
एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित introduction सह क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल व पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत बनाने समेत कई दिशा-निर्देश दिये। इंस्पेक्टर व थानेदारों को सलाह के साथ कई हिदायत भी दी गयी।
- एसएसपी ने थानेदारों को दिए कई दिशा- निर्देश
- प्राइवेट कोल कंपनियों की पार्टी नहीं बनने की हिदायत
- कानून के अनुसार काम करने व ओवर एक्शन से बचने की सलाह
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित introduction सह क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल व पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत बनाने समेत कई दिशा-निर्देश दिये। इंस्पेक्टर व थानेदारों को सलाह के साथ कई हिदायत भी दी गयी।
जिले में पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित अपनी पहली क्राइम मीटिंग में एसएसपी संजीव कुमार पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने कहा कि किसी भी लेवल लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी पुलिस अफसर अलर्ट रहे। इलिगल कारोबार, क्राइम व कोलियरी एरिया में रंगदारी रोकना भी पुलिस की जिम्मेवारी है। इस दिशा में ठोस कार्रवाई करें। क्राइम करने वाले अमन सिंह गैंग हो या कोई अन्य गैंग के सभी क्रिमिनलों को पकड़ें और जेल भेजे। जरुरत पड़े तो इसके लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाएं। दूसरे जिला की पुलिस से भी मदद ले।
एसएसपी ने फरार क्रिमिनलों, वारंटी की गिरफ्तारी तथा पेेंडिंग केस के डिस्पोजल में तेजी लाने का निर्देश दिया। फरार वारंटियों व क्रिमिनलों खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाने निर्देश दिया।पुलिस अफसरों को पुलिस पब्लिक संबंध मजबूत करने के लिए कई सुझाव दिये। उन्होंने पुलिस अफसरों को जनप्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार रखने के लिए कहा है। एसएसपी ने कहा कि अफसर सही व कानून के अनुसार काम करें। गलत सूचना देने से बचें। जिले में उन्हें सभी सूचना मिलती रहती है। उनका अपना सोर्स है। गड़बड़ी पकड़े जाने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने कहा कि कोलियरी एरिया में राजनीतिक विवाद में पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई करें। कोल कंपनियों व आउटसोर्सिंग कंपनियों का पार्टी नहीं बने। कानून के अनुसार काम करें। कहीं कोई आंदोलन होता है कि पहल कर बातचीत करें। कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न करता है तो एफआइआर करें।
वाहवाही लेने के चक्कर में इंस्पेक्टर रणधीर कुमार का सेंसेक्स गिरा
मीटिंग में एसएसएसपी इंस्पेक्टर व थानेदारों से समस्या, उनकी कार्य व उपलब्धि के बारे में क्रमवार जानकारी ली। इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ थानेदार रणधीर कुमार गैंग्स ऑफ वासेपुर, अमन गैंग समेत आधा दर्जन क्राइम में कार्रवाई के लिए अपना बखान किया। क्रिमिनलों व आरोपियों को दूसरे स्टेट से अरेस्ट कर जेल भेजने की बात कही। एसएसपी ने पूछा कि सबंधित केस में कितने क्रिमिनल जेल में हैं। इंस्पेक्टर कुमार ने कहा कि कई को बेल मिल गयी है। एसएसपी ने सवाल किया कि कैसा इन्विस्टीगेशन था कि चार माह ही क्रिमिनिल को बेल मिल गया। यह वीक इन्विस्टीगेशन का उदाहरण है। इस तरह अपनी आदत के अनुसार महकमा में हावी होने व शाबाशी लेने की रणधीर कुमार की कोशिश विफल हो गयी।
एसएसपी की मीटिंग में सिटी एसपी आर राम कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गीयार, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, आशुतोष कुमार, पीतांबर सिंह खरवार, निशा मू्र्मू, राजेश कुमार समेत सभी इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे।