धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ मुथुट फिनकॉर्प में डकैती की योजना विफल कर एक क्रिमिनल को एनकाउंटर मार गिराने को दो दबचोने के लिए पुलिस की सफलता पर जिला चैंबर ने SSP व पुलिस टीम को सम्मानित किया।
फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी संजीव कुमार, एसपी रिषमा रमेशन, डीएसपीअरविंद कुमार सिन्हा, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह, मुन्शी गौतम कुमार सिंह, जवान उत्तम कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अतिथि के रुप में आये धनबाद थानेदार विनय कुमार व धनसार थानेदार राजकपूर जी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम अध्यक्षता ज़िला चेंबर के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका व संचालन ज़िला महासचिव अजय नारायण लाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ज़िला कोषाध्यक्ष शयाम नारायण गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप सेराजीव शर्मा, राजेश गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, विनोद गुप्ता, विकाश कान्धवे, अशोक सराफ, राजकुमार महतो, सुनील पाण्डेय, दिपक कुमार दिप्पू, प्रमोद गोयल, कौशल सिंह, आशुतोष ओझा, काली प्रसाद, संजय लोधा, कुलदीप अग्रवाल, ललित झुन्झुन्वाला, शूभाष लिख्मानिया, अनिल मुकिम, रघुवीर गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र जिन्दल, अमित अग्रवाल, बबुलाल पटेल, सुनील कुमार उर्फ सोनू, विजय तुलशीयान, काली चरण प्रसाद, रामदास राजभर, काली चरण प्रसाद, मिथ्लेश कुमार, मुरली साव, दिलिप अग्रवाल, स्वरुप चक्रवर्ती, नरेंदर सिंह, कमलेश त्रिवेदी, घनश्याम नारनोलि, विजय शर्मा, शम्भु साव, कांचन मंडल, पप्पू सिंह, अशीष कर आदि उपस्थित थे।