बिहार: मुजफ्फरपुर में घर से बच्ची को अगवा कर तांत्रिक और उसके सेवक ने किया गैंगरेप, एक महिला समेत तीन अरेस्ट
कांटी पुलिस स्टेशन एरिया एक मोहल्ले में तांत्रिक व उसके सेवक ने 11 वर्षीया बच्ची से गैंगरेप किया है। बच्ची को मंगलवार की रात उसके घर से अगवा कर किराये के घर में पिस्टल की नोक पर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने सीतामढ़ी के सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के तांत्रिक दीपक झा, बेलसंड पुलिस स्टेशन एरिया के चंदौली के चंदन कुमार और उसकी पत्नी श्वेता रानीको अरेस्ट कर लिया है।
मुजफ्फरपुर। कांटी पुलिस स्टेशन एरिया एक मोहल्ले में तांत्रिक व उसके सेवक ने 11 वर्षीया बच्ची से गैंगरेप किया है। बच्ची को मंगलवार की रात उसके घर से अगवा कर किराये के घर में पिस्टल की नोक पर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने सीतामढ़ी के सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के तांत्रिक दीपक झा, बेलसंड पुलिस स्टेशन एरिया के चंदौली के चंदन कुमार और उसकी पत्नी श्वेता रानीको अरेस्ट कर लिया है।
घटना से आक्रोशित लोगों व पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल किया। दोनों आरोपियों को जमकर पिटाई करने के बाद कांटी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एक आरोपित की पत्नी को भी अरेस्ट किया है। पीड़िता की मां ने कांटी पुलिस स्टेशन में तांत्रिक दीपक झा, चंदन कुमार और उसकी पत्नी श्वेता रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चंदन कुमार मुजफ्फरपुर के कृषि विभाग में कंट्रेक्ट पर नौकरी करता है। वह दो साल से बच्ची के घर के बगल में किराये के मकान में रहता है। वह चार दिन पहले तांत्रिक को बुलाकर लाया था।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह और पति शहर के एक किराना दुकान में नौकरी करते हैं। मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे घर का दरवाजा खुलने की आहट मिली, लेकिन कोई नहीं दिखा। थोड़ी देर बाद पति घर पहुंचे। उस वक्त पहले से गेट खुला था और बेटी नहीं थी। बेटी की तलाश शुरू हुई। आरोपितों से भी पूछताछ की गई थी। रात करीब दो बजे तक नहीं मिलने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गये। वह मंगलवार की लगभग पांच बजे मां गेट पर बैठी थी। इस बीच बच्ची ठंड से कांपते व रोते हुए आधे कपड़े में घर पहुंची। बच्ची नेअपने साथ हुए गैंगरेप की जानकारी दी। आपसास लोग जुट गये और आरोपितों को दबोच लिया। जमकर पिटाई की।
महिलाओं ने आरोपित की पत्नी पर किया हमला
कांटी पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों आरोपितों को लोगों ने सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया, जबकि चंदन की पत्नी कमरे में थी। आरोपित तांत्रिक और चंदन को पुलिस स्टेशन ले गई। बाद में महिला पुलिस अफसर चंदन की पत्नी श्वेता को पकड़ने पहुंची। श्वेता को घर से निकालने के दौरान ही मोहल्ले की महिलाओं ने उसपर हमला कर दिया। पुलिस से अपने कब्जे में लेकर हाथापाई करने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस अफसर ने श्वेता को भीड़ से निकाल कर अपने साथ ले गयी।
पीड़िता व आरोपितों के कपड़े जब्त
एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। एफएसएल जांच के लिए उसके कपड़े जब्त किये गये हैं। पीड़िता का गुरुवार को कोर्ट में धारा 164 का बयान भी कराया जायेगा। आरोपितों की भी मेडिकल जांच होगी। इनके कपड़े भी जब्त किये गये हैं।
पुलिस ने घर किया सील
पुलिस अरापियों को अरेस्ट करने के बाद उनके घर में ताला बंदकर दिया है। कमरे की एफएसएल जांच कराई जायेगी। पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल व ग्लास भी बरामद किया है। इस संबंध में अलग से एक्साइज एक्ट में FIR दर्ज किया है। इसमें भी तीनों को आरोपित किया है। तांत्रिक ने रात को शराब पी थी। आरोपित चंदन ने शराब पीने से इनकार किया है।
स्कॉर्पियो सवार को दौड़ाकर पीटा
घटना की खबर पाकर पीड़िता के मोहल्ले में लोगों की भीड़ लगी थी। इस बीच एक स्कॉर्पियो सवार खुद को एक जनप्रतिनिधि का पड़ोसी होने का दावा करते हुए वहां पहुंचा। लोगों पर केस मैनेज करने को लेकर दबाव डालने लगा। गुस्साये लोगों ने उसे दबोच लिया और दौड़ाकर पिटाई की। किसी तरह वह स्कॉर्पियो लेकर भागा।