बिहार: बीजेपी के Ex MLC टुन्ना जी पांडेय ने फेसबुक लाइव में दीं अश्लीोल गालियां, जेडीयू एमपी के हसबैंड का लिया नाम
बीजेपी से निष्कासित हो चुके एक्स एमएलसी टुन्नाल पांडेय ने अपने एक विरोधी को निशाना बनाते हुए फेसबुक और ट्विटर पर दो वीडियो शेयर कर एक से बढ़कर एक भद्दी गालियां उन्होंयने अपने विरोधी को दी हैं। वीडियो इतना अश्लीील है कि उसे एडिट करने के बाद भी किसी के सामने नहीं रखा जा सकता है। पौने पांच मिनट तक पूर्व एमएलसी ने गालियों से इतर शब्द गिन-चुनकर ही इस्तेामाल किये हैं।
पटना। बीजेपी से निष्कासित हो चुके एक्स एमएलसी टुन्नाल पांडेय ने अपने एक विरोधी को निशाना बनाते हुए फेसबुक और ट्विटर पर दो वीडियो शेयर कर एक से बढ़कर एक भद्दी गालियां उन्होंयने अपने विरोधी को दी हैं। वीडियो इतना अश्लीील है कि उसे एडिट करने के बाद भी किसी के सामने नहीं रखा जा सकता है। पौने पांच मिनट तक पूर्व एमएलसी ने गालियों से इतर शब्द गिन-चुनकर ही इस्तेामाल किये हैं।
मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, कांटी थानेदार व दो चौकीदार सस्पेंड, SSP व IG ने की जांच
वीडियो में उन्होंने सिवान से जेडीयू एमपी कविता सिंह के पति अजय सिंह का भी नाम लिया है। एमपी के पति पर रुपये लेकर लौटाने से इन्कातर करने का आरोप लगाया है। टुन्नां पांडेय बीजेपी से बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। हालांकि, आजकल उनकी नजदीकी आरजेडी और लालू यादव, तेजस्वीई यादव से अधिक दिखती है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद बीजेपी ने उन्हेंत पार्टी से निष्काजसित करने का दावा किया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंमने अपने भाई बच्चााजी पांडेय बरहड़िया से को आरजेडी से टिकट दिलवाया था। उनके भाई अभी आरजेडी एमएलए हैं।
जेडीयू एमपी के हसबैंड पर रुपये लेने का आरोप
फेसबुक लाइव के दौरान पूर्व एमएलसी ने अपने विरोधी को जमकर गालियां दीं। उन्होंइने इस दौरान जदयू एमपी कविता सिंह के पति अजय सिंह का भी नाम लिया।एक्स एमएलसी ने जेडीयू एमपी के हबसबैंड को ढाई लाख रुपये देने का दावा किया। साथ ही एक शख्स को जीभर कर गालियां देते हुए कहा कि वह क्योंु इस मामले में हस्तजक्षेप कर रहा है। उन्होंने ने फेसबुक पर इतनी अमर्यादित भाषा का इस्तेेमाल किया, जिसे लिखा नहीं जा सकता। फेसबुक लाइव होते ही उन्होंजने गालियों की शुरुआत कर दी।
सोमवार की शाम हुए थे लाइव
टुन्नाज जी पांडेय अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से शाम 04.09 बजे लाइव हुए। इसके बाद वे कई मिनट तक एक शख्स को लगातार मां-बहन की गालियां देते रहे। उनकी हर लाइन में गालियों का इस्तेामाल किया गया। वास्तव में तो उन्होंनने करीब 4.45 मिनट के इस वीडियो में वे केवल गालियां ही देते रहे। वीडियो की शुरुआत उन्हों4ने नमस्तें करते हुए की। इस दौरान वे किसी गाड़ी में बैठे दिखे। जिस शख्स को वे गालियां दे रहे थे, उसपर कई मर्डर करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे ठीक कर देंगे। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। दो हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है और तीन हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। एक्सएमएलसी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।
बहुत आजिज होकर पोस्ट किया ये वीडियो
वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया, लेकिन पूर्व एमएलसी ने हटाना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंयने कहा कि यह वीडियो बहुत आजिज होकर पोस्ट करना पड़ा। उन्होंसने कहा कि वीडियो में जिस शख्स को उन्होंयने निशाना बनाया है, वह बार-बार उनका नाम लेकर और एक जाति विशेष को गाली देकर वीडियो पोस्ट कर रहा था। उन्होंाने बताया कि एमपी के हसबैंड को किसी टेंडर के सिलसिले में उन्होंकने ढाई लाख रुपये दिये थे। यही रुपये वे वापस मांग रहे हैं तो एमपी का एक नजदीकी बीच में कूद पड़ा।
बोले-जेडीयू एमपी के हसबैंड
जेडीयू एमपी कविता सिंह के पति अजय सिंह ने टुन्नाा पांडेय के आरोप को गलत करार दिया है। उन्होंेने कहा कि टुन्नाई पांडेय तो उनके राजनीतिक विरोधी हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनको हराने के लिए विरोधियों को रुपये देने वाले लोग हैं। वे मुझे ढाई लाख रुपये क्योंि देंगे? अगर उन्होंंने मुझे रुपये दिए हैं तो इसका सुबूत भी दें। जिस शख्स को पूर्व एमएलसी ने गालियां दीं, उन्होंने पूरे मामले पर अफसोस जाहिर किया। कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसे आचरण की उम्मीनद नहीं की जा सकती है।