मध्य प्रदेश: इंदौर में बिल्डर ने वाइफ के साथ किया हैवानियत, दोस्तों से कराया गैंगरेप, चार अरेस्ट
बिल्डर राजेश विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ की युवती को प्रेमजाल मेंफंसा धोखे से शादी कर दोस्तों मिकर हैवानियत की है। बिल्डर पर दोस्तों से अपने वाइफ कै गैंगरेप कराने, अननैचुरल सेक्स करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं। छत्तीसगढ़ की गवर्नमेंट स्कूल की टीचर के कंपलेन पर इंदौर पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 376 (2जी), 376 (2एन) सहित धारा 377, 323, 594, 206 आइपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा व उसके दोस्तों अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया को अरेस्ट कर लिया गया है।
- पोर्न मूवी दिखा हसबैंड करता था अननैचुरल सेक्स
- दोस्तों के सामने कराता का न्यूड डांस
- सिगरेट से दागा प्राइवेट पार्ट
- मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती, शादी कर दिया धोखा
इंदौर। बिल्डर राजेश विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ की युवती को प्रेमजाल मेंफंसा धोखे से शादी कर दोस्तों मिकर हैवानियत की है। बिल्डर पर दोस्तों से अपने वाइफ कै गैंगरेप कराने, अननैचुरल सेक्स करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं। छत्तीसगढ़ की गवर्नमेंट स्कूल की टीचर के कंपलेन पर इंदौर पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 376 (2जी), 376 (2एन) सहित धारा 377, 323, 594, 206 आइपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा व उसके दोस्तों अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया को अरेस्ट कर लिया है।
IIT ISM धनबाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट अभिनव झा को गूगल ने दिया 56 लाख का पैकेज
पीड़िता का दावा है कि इंदौर जिले में हसबैंड और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया।उसे प्रताड़ित किया। हसबैंड ने पोर्न मूवी दिखाकर अननैचुरल सेक्स किये। यौन उत्पीड़न का विरोध किया तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि कहा कि कथित गैंगरेप इंदौर के शिप्रा पुलिस स्टेशन एरिया के एक फार्म हाउस में नवंबर, 2019 से अक्टूबर, 2021 के बीच हुआ।
पहले से शादीशुदा, धोखे से कर छत्तीसगढ़ की टीचर से शादी
पीड़िता छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल में टीचर थी। वर्ष 2019 में जीवनसाथी डॉट कॉम पर राजेश विश्वकर्मा का प्रपोजल आया। अपनी प्रोफाइल में उसने डेट ऑफ बर्थ 1985 लिखी थी, लेकिन असल में 1974 है। उसने खुद को डाइवोर्सी, नॉन ड्रिंकर बताया। इनकम एक करोड़ से ज्यादा लिखी थी। दोनों ने 24 अक्टूबर, 2019 को रायपुर के होटल में शादी कर ली। शादी में लड़की फैमिली से सभी लोग उपस्थित थे। राजेश की फैमिली से कोई नहीं आया। लड़की फैमिलीवालों ने ऑब्जेक्शन किया, पर बात इज्जत के कारण मामला शांत हो गया। राजेश ने शादी के बाद लड़की को इंदौर के एक होटल में चार दिन ठहराया। इसके बाद अपने मांगलिया इलाके के युवराज फार्म हाउस ले गया। लड़की का आरोप है कि फार्म हाउस में शुरुआती पांच दिन कमरे में बंद कर रखा गया। कहा गया कि फैमिली के लोग शादी से नाराज हैं। शादी के 15 दिन तक राजेश ठीक रहा। इसके उसके हैरेसमेंट का दौरशुरु हो गया। लड़की के अनुसार उसके पास मोबाइल नहीं था। राजेश अपने मोबाइल से सामने बैठाकर बात कराता था। कॉल रिकॉर्डिंग पर होती थी। फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां हुआ करती थीं। वहां के सर्वेंट निगरानी करते थे।
पोर्न मूवी दिखाकर जबरदस्ती करने लगा गंदी हरकत
लड़की का आरोप है कि राजेश मुझे पोर्न मूवी दिखाकर उसी तरह रिलेशन बनाने के लिए कहता। अननैचुरल सेक्स करता था। मना करने पर टॉर्चर करता। फार्म हाउस पर बिना कपड़ों के रखने लगा। नौकर विपिन को कहकर कपड़े छुपा दिये। इसके बाद विपिन भी गलत हरकत करने लगा था। राजेश, विपिन से युवती पर ठंडा पानी डलवाता। दोस्तों के सामने बिना कपड़ों के डांस कराता। डांस के बाद सभी उसकेसाथ रेप करते। सिगरेट से प्राइवेट और बॉडी के दूसरे पार्ट दागते। दांतों से काटते थे। इसके वीडियो भी उसने बना रखे हैं। आरोपियों ने रेप के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा। बॉडी के कई हिस्सों में भी दांत से काटा। एक बार तो वह बहुत ज्यादा घायल हो गई, तब उसका इलाज कराकर चुप करा दिया।
पीड़िता सितंबर 2021 में छत्तीसगढ़ अपने घर लौट गयी
पीड़िता का कहना है कि वह 16 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ लौट गई। सुसाइड का मन बना चुकी थी। लेकिन राजेश ने मुझे और परिवारवालों को मारने के लिए दो गुंडे घर भेज दिये। इसके बाद वह हिम्मत जुटाकर इंदौर लौटी। पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराई।
बिल्डर राजेश समेत चारों आरोपी नागदा के रहने वाले
युवती से गैंगरेप के आरोप में अरेस्ट किये गये चारों आरोपी नागदा के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के पिता जगदीश विश्वकर्मा का नागदा में इंजीनियरिंग वर्क्स का बिजनस है। राजेश शुरू से क्रिमिनल गतिविधियों में लिप्त रहा है। इसी कारण उसके पिता ने वर्ष 2018 में घर से निकाल दिया था। इसके बाद से राजेश इंदौर में रहने लगा। यहीं पर उसकी दोस्ती अंकेश बघेल, विपिन भदौरिया और विवेक विश्वकर्मा के साथ हुई।
विपिन भदौरिया है हिस्ट्रीशीटर
नगदा प्रकाश नगर निवासी आरोपी विपिन भदौरिया पर लगभग एक एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। विपिन आर्म्स का भी शौकीन है। उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बंदूक थामे हुए फोटो लगा रखा है। यूपी के आगरा में रह रहे विपिन के पिता दिनेश पर भी एक दर्जन क्रिमिनल मामले दर्ज हैं।
छत्तीसगढ़ में भी एफआइआर
छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी, सिद्दीक के खिलाफ मामला दर्ज कियाहै। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार इंदौर गैंगरेप में मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने विपिन भदौरीया, आनंद सहानी, सिद्दीक को बेमेतरा में पीड़िता को मारने के लिए भेजा था। तीनों पहचान छिपाकर कुछ दिन तक सबेरा लॉज में पान मसाला के एजेंट बताकर रहे। मूलत: विपिन भदौरिया निवासी साकिन नावली थाना जैतपुर जिला आगरा (यूपी) का रहने वाला है।