बिहार: नालंदा जहरीली शराब कांड में छह FIR, शराब की तस्करी में लिप्त पांच अरेस्ट

नालंदा जिला के सोहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी पहाड़ी-श्रृंगारहाट मोहल्ला में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्याबढ़कर 11 हो गई है। डीएम शशांक शुभंकर ने प्रथम दृष्टया जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। 

बिहार: नालंदा जहरीली शराब कांड में छह FIR, शराब की तस्करी में लिप्त पांच अरेस्ट
  • मरने वालों की संख्या पहुंची 11, थानेदार सस्पेंड

बिहारशरीफ। नालंदा जिला के सोहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के छोटी पहाड़ी-श्रृंगारहाट मोहल्ला में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्याबढ़कर 11 हो गई है। डीएम शशांक शुभंकर ने प्रथम दृष्टया जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। 

मध्य प्रदेश: इंदौर में बिल्डर ने वाइफ के साथ किया हैवानियत, दोस्तों से कराया गैंगरेप, चार अरेस्ट

नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शनिवार को आइजी राकेश राठी नालंदा आए थे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और कई निर्देश दिये। उनके निर्देश पर सोहसराय के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया। अभी तक शराब की तस्करी में लिप्त पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले में  छह एफआरआर दर्ज किए गये हैं। मद्य निषेध आइजी अमृत राज घटना की जांच को पहुंचे हैं। विम्स पावापुरी में रविवार को मृत लोगों में छोटी पहाड़ी निवासी बालेश्वर मिस्त्री के पुत्र शंकर कुमार(35), छोटी पहाड़ी निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र प्रह्लाद कुमार (45) व महेश मिस्त्री के सिंटू कुमार (35) हैं। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को श्रृंगारहाट मोहल्ला निवासी कालीचरण, छोटी पहाड़ी निवासी मन्ना मिस्त्री, भागो मिस्त्री, धर्मेंद्र महतो, अर्जुन पंडित, सुनील कुमार, मोगलकुंआ निवासी राजेश कुमार व छोटी पहाड़ी निवासी जयपाल शर्मा समेत आठ की मौत हुई थी। छोटी पहाड़ी निपासी राजू चौहान व ऋषि चौहान की आंख की रोशनी चली गई है। उनका इलाज एक प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है। छह अन्य का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है। एरिया में 17 राजस्व पदाधिकारी लगाये गये हैं। चार टीम बनाकर पहाड़ी पर अतिक्रमण का आकलन किया जा रहा है। दो दिनों के अंदर सभी को नोटिस भेजा जायेगा। इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जायेगा। डाग स्क्वायड के माध्यम से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।