Morning news diary-15 April: एक्साइज एसआइ डिसमिस,छात्रा किडनैप,जुर्माना, FIR,दुल्हन, अपहरण मुक्त, जेल ,अन्य
1. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर चढ़ युवकी ने 50 फीट से लगायी छलांग, मौत
नई दिल्ली। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक युवती प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई। युवती को मेट्रो स्टेशन के ऊपर चढ़ा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत वायरलस पर अलर्ट जारी किया। इसी बीच युवती ने 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। जहां पर युवती ने छलांग लगाई वहां नीचे सीआईएसएफ ने कंबल की मदद से युवती को बचाने का प्रयास किया। इतनी ऊंचाई से गिरी युवती बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। उसे तुरंत हॉस्पिल में एडमिट कराया गया। कुछ देर चले इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। दिया नामक युवती पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी। वह दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी गई थी, तभी से वह आहत थी। पुलिस के अनुसार युवती सुसाइड के प्रयास से गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के ऊपर पहुंच गई, जहां उसने छलांग लगा दी थी। युवती ने जहां से छलांग लगाई वह 50 फीट की ऊंचाई थी। इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद युवती के दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आईं थीं।
2. बिहार: एक्साइज सब इंस्पेक्टर समेत आठ डिसमिस
पटना। शराब के साथ पकड़े गये व्यक्ति को पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर समेत तीन स्टाफ को डिसमिस कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में मद्य निषेध कांस्टेबल को भी विभाग ने डिसमिस किया है। पूर्णिया के दालकोला चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के तीन साल पहले सब इंस्पेक्टरने शराब के साथ युवक को पकड़ा था। यह मामला तीन साल पुराना है। उसे आठ घंटे तक हथकड़ी लगा कर बंद भी रखा गया मगर फिर निर्दोष बताते हुए पैसे लेकर छोड़ दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने जांच की। इसमें SI अनूप कुमार, ASI मो. शोहराब आलम और मद्य निषेध कांस्टेबल अविनाश कुमार को डिसमिस किया गया है। अवैध शराब कारोबारियों की मदद करने व उनसे पैसे लेने के आरोपी किशनगंज के मद्य निषेध कांस्टेबल सुधांशु कुमार को भी डिसमिस किया गया है।
एएसआइ चला रहा था शराब का धंधा
अपने ही मकान में किरायेदार के सहयोग से शराब का धंधा करने वाले एएसआइ जयशंकर की तीन वार्षिक वेतनवृद्धि पर भी रोक लगाई है। वहीं, दो अन्य मामले में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दो आरोपियों सारण के मद्य निषेध निरीक्षक अशोक कुमार और गया के मद्य निषेध सिपाही शशि ऋषि को सुनाई गई सजा को बरकरार रखा है। आरोपियों को उत्पाद आयुक्त ने क्रमश: पांच वार्षिक वेतनवृद्धि और तीन वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक की सजा सुनाई थी। इसके विरुद्ध अपर मुख्य सचिव के समक्ष अपील दायर की गई थी।
3. मुजफ्फरपुर से बैंक मैनेजर की बेटी का किडनैप,पिता ने अनहोनी की जताई आशंका
मुजफ्फरपुर। सदर थाना पुलिस स्टेशन एरिया से बैंक के मैनेजर की बेटी 17 वर्षीय इंटर की छात्रा का किडनैप कर लिया गया हैं। बैंक मैनेजर ने नहोनी की आशंका जताते FIR दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने गलत नीयत से बेटी का किडनैप कर लिया है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया है। वह अतरदह में कोचिंग पढ़ने जाती थी। छात्रा सुबह कोचिंग जाने की बात बोलकर घर से निकली थी, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटी।परिजन ने चिंतित होकर उसके मोबाइल पर कॉल किया, पर उसका नम्बर स्विच ऑफ था। अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। कोचिंग में जाकर पूछताछ की। वहां से जानकारी मिली कि वह कोचिंग नहीं गई थी। उसके दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस छात्रा का मोबाइल का लास्ट लोकेशन खंगाला जा रहा है। इसके लिए सर्विलांस सेल से भी मदद ली जा रही है। हालांकि, उसका सुराग अब तक नहीं मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस इस एंगल पर अभी कुछ नहीं बोल रही है। परिजन भी इससे इनकार कर रहे हैं।
4. दुमका: ग्रामीणों न प्रेमी युगल को पकड़ बंधक बनाया, 40 हजार जुर्माना वसूले
दुमका। रामगढ़ के कुशबोना गांव के लोगों ने शादीशुदा आदिवासी महिला के साथ डांड़ो गांव के एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर बंधक बना लिया। 20-20 हजार रुपया का जुर्माना वसूलने के बाद दोनों को छोड़ा गया। बताया जाता है कि कुशबोना गांव निवासी उक्त महिला तीन बच्चों की मां है। उसका पति कई माह से मजदूरी करने के लिए मुंबई में रह रहा है। पति के बाहर जाने पर डांड़ो गांव का युवक उसके घर अक्सर आता-जाता रहता था। महिला के घर में बैठकर युवक शराब पीता था। पूर्व में भी दोनों को एक साथ देखकर कई बार ग्रामीणों ने नसीहत दी थी, लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उसका आना-जाना बराबर लगा रहा। युवक महिला के घर आया था। इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने फील्डिंग सजाकर महिला के घर पर धावा बोल दिया। तड़के दोनों को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध ग्राम प्रधान के पास ले आए। इसके बाद शुरू हुआ सौदेबाजी का खेल। पहले ग्रामीणों ने युवक पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। दोपहर बाद ग्रामीणों ने भीड़ बढ़ती देख दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर बात को रफा-दफा कर दिया। बताया जाता है कि युवक पहले से शादीशुदा है, लेकिन अनबन के बाद पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही है। रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार का भी कहना है कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई थी।
5. कोडरमा: माइका बिजनस मैन मर्डर मामले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर FIR
कोडरमा। माइका कारोबारी अर्जुन साव की संदिग्ध मर्डर के मामले में मृडोमचांच पुलिस स्टेशन में सस्पेंडेड थाना प्रभारी शशिकांत कुमार, एसआइ नवीन होरो, सतीश पांडेय और विकास कुमार पासवान के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। मृतक के पुत्र बिरेंद्र कुमार साव ने मर्डर का मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि पिता अर्जुन साव 13 अप्रैल की रात तीन बजे बाइक से अपने सपही स्थित घर से निकले थे। नीरू पहाड़ी के समीप उनके पिता के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की। पुलिस वाहन में उठाकर ले गये। नीरू पहाड़ी के समीप उनके पिता के साथ मारपीट की घटना को संतोष यादव, कुमार यादव, सुनील यादव, तुलसी यादव, विपीन राय, प्रदीप यादव, सकलदेव यादव और चंदन कुमार समेत कई लोगों ने देखा। विरोध भी किया। यहां उनके पिता को लोहे की राड और बंदुक के कुंदे से भी मारा गया। मर्डर के बाद बॉडी को जंगल में फेंक दिया गया। साक्ष्य छिपाने की नीयत से उनके शव पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास भी किया गया।
6. चतरा: शादी से दो घंटे पहले जैप जवान के साथ दुल्हन फरार
चतरा। चतरा जिले के वशिष्ठ नगर के जोरी कला गांव की दुल्हन कोमल को गुरुवार की रात लखीसराय में दूल्हे के साथ सात फेरे लेने थे। दुल्हन परिवार वालों के साथ जोरी कला से लखीसराय प्रस्थान करने वाली थी। वह अपने प्रेमी जैप जवान विपिन चौरसिया के साथ फरार हो गई। दूसरी तरफ दूल्हा दुल्हन के लखीसराय पहुंचने का इंतजार कर रहा था। विपिन पूर्व मुखिया सरोज देवी का पुत्र है। विपिन जैप आठ का कांस्टेबल है। जोरी कला गांव के सुनील गुप्ता की पुत्री कोमल का विवाह लखीसराय में तय हुआ था। आज से चार दिन पूर्व वधू पक्ष के परिवार वालों ने पूरे धूमधाम के साथ दूल्हे के घर में जाकर तिलक चढ़ाने की रस्म अदायगी भी कर दी थी। विवाह लखीसराय में ही गुरुवार की रात होना था, ऐसी स्थिति में दुल्हन के परिवार वाले बुधवार की देर रात जोरी कला से लखीसराय प्रस्थान करने की तैयारी में जुट गए थे।लखीसराय प्रस्थान करने से पूर्व दुल्हन तथा उसके परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। भोजन के दौरान ही कोमल वहां से उठकर घर से बाहर चली गई। घर के बाहर विपिन वाहन लेकर मौजूद था। प्रेमी के वाहन में बैठकर प्रेमिका कोमल वहां से फरार हो गई।
7. धनबाद: किडनैपर के चंगुल से 72 घंटे के अंदर ट्रांसपोर्टर मुक्त
धनबाद। चासनाला टीना धौड़ा निवासी हाइवा मालिक बीरेंद्र पाल को पुलिस ने डनैपर के चंगुल से 72 घंटे के अंदर सकुशल मुक्त करा लिया है। बीरेंद्र की धर्मपत्नी सोनामती देवी ने पाथरडीह पुलििस स्टेशन में 11 अप्रैल को हसबैंड के किडनैपिंग व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने की कंपलेन की थी। इसके बाद सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह बीरेंद्र को सकुशल बरामद करने के लिए एक टीम बनाई। पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर बिहार के खगड़िया, सहरसा व सोनबाजार थाना के सहयोग से 72 घंटे के अंदर बीरेंद्र को किनैपर के चंगुल से छुड़ाया। बीरेंद्र ने बताया कि उनका हाइवा कोयला को रघुनाथपुर बंगाल में खाली कर लौट रहा था। दुबड़ा के पास वाहन को झरिया के अरशद व उसके कुछ सहयोगियों ने रोक लिया। ड्राइवर साउथ कालोनी निवासी फुन्नू को गाड़ी से उतारकर गाड़ी ले जाने लगा। इसकी सूचना ड्राइवर ने उन्हें फोन पर दी। इसके बाद वे बाइक से चंदनकियारी पहुंचे। तब तक ड्राइवर दूसरी गाड़ी से चंदनकियारी मोड़ पर पहुंचा हुआ था। अरशद ने पहुंच कर कहा कि तुम्हारा हाइवा आगे मोड़ के पास खड़ा है। मेरे साथ चलो दे रहे हैं। अरशद ने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया। बाइक उनका आदमी लेकर चलने लगा। पूछने पर बताया कि तुम्हारे हाइवा में कुछ लोड करवाए हैं। चलो खाली करके दे रहे हैं। इसके बाद वे बीरेंद्र को बेगूसराय ले गये। वहां से उनके घरवालों को उनके ही मोबाइल से फोन कर अपरहण करने की बात कही। दो लाख रुपये फिरौती की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।किडनैपर हर दिन उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रखते थे। ज्यादातर किसी जंगल या किसी नदी के किनारे रखा जाता था। इस दौरान वे लोग मेरी बहुत पिटाई करते थे। एक टाइम का खाना देते थे। पुलिस ने उसे महेशखुंट पुलिस स्टेशन एरिया से मुक्त कराया है।
8. धनबाद: महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी
धनबाद। 1008 श्री भगवान महावीर का जन्म जयंती महोत्सव मटकुरिया में बहुत धूम धाम से मनाया गया। प्रातः प्रभात फेरी निकाली गयी।भगवान का कलश , शांतिधारा और पूजन का कार्यक्रम हुआ।इसके बाद गाजे बाजे के साथ रथ में भगवान को विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।इस कार्यक्रम में रमेश जैन,संदीप जैन,मनोज जैन,अमित जैन,अरविंद जैन,कपूर जैन, संजय जैन के साथ समाज के अन्य सभी पुरुष और महिलाएं थी। धैया महावीर जयंती
देवाधिदेव 1008 श्री भगवान महावीर का आज 2620 वीं जयंती धैया जैन समाज में धूम धाम से मनाई गई। प्रातः बजे शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।इसमे समाज के सभी पुरुष , महिला , और बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा वापस जैन मंदिर धैया आयी। भगवान महावीर का जलाभिषेक ,शांतिधारा हुआ। इसके बाद पूजन का कार्यक्रम हुआ।इस कार्यक्रम में नवीन गोधा,सुशील बाकलीवाल, निर्दोष जैन,अमित जैन मनीष शाह,विनीत जैन, नीलम गोधा, उषा जैन,विशाल जैन,प्राशुक जैन थे।
9. धनबाद : पुराना बाजार में जनता मार्केट खाली कराने गये अफसर से भिड़े दुकानदार
धनबाद। पुराना बाजार स्थित जनता मार्केट को गुरुवार, 14 अप्रैल को खाली कराने गई प्रशासनिक की टीम को दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने टीम के साथ आये मजिस्ट्रेट से कहा कि किसी कीमत पर दुकान खाली नहीं करेंगे। सामान सहित हमें भी दुकान के अंदर सील कर दीजिए। भूखे मरने से अच्छा होगा कि हम दुकान के अंदर ही मर जाएं। लेकिन दुकान खाली नहीं करेंगे। इसको लेकर काफी देर तक बवाल होता रहा।दरअसल, पुराना बाजार स्थित जनता मार्केट पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों मोहम्मद सरफराज अहमद और मुशिर आलम जहांगीर के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। कोर्ट ने हाल ही में मुशिर आलम जहांगीर के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक टीम मजिस्ट्रेट बंधु कश्यप व पुलिस बल के साथ मार्केट को खाली कराने पहुंची। लेकिन मार्केट के 55 दुकानदारों ने टीम का विरोध कर दिया।