बिहार: गया में भीषण रोड एक्सीडेंट, इनोवा और हाइवा की आमने-सामने टक्कर में सात ग्रामीण डॉक्टर्स की मौत
गया में डोभी-चतरा रोड पर कंजियार मोड़ के पास शुक्रवार शाम इनोवा और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग अरोग्य हॉस्पीटल से जुड़े प्राइवेट ग्रामीण डॉक्टर थे।
गया। डोभी-चतरा रोड पर कंजियार मोड़ के पास शुक्रवार शाम इनोवा और हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग अरोग्य हॉस्पीटल से जुड़े प्राइवेट ग्रामीण डॉक्टर थे।
मृतकों की पहचान डा. मुस्कान कुमार (22), डा. पंकज कुमार (30), पिता उदय यादव, बहाबलपुर-गुरारू,-डा.संदीप कुमार (32), पिता सुरज यादव, बरोरा-गुरारू, शशिरंजन कुमार, जिला अरवल, करपी थाना,डा. संदीप कुमार-बाराचट्टी थाना के लेम्बुगढ़ा-बरिया,डा.धीरज कुमार (23), पिता-मुनारिक मिस्त्री, गाजीकर्मा, जिला औरंगाबाद, थाना रफीगंज, डा. कौशल कुमार के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि सभी प्राइवेट डॉक्टर्स शुक्रवार को झारखंड के चतरा जिला के जोरी पुलिस स्टेशन एरिया के घंघरी में जुटे थे। वहां से शाम इनोवा से गया लौट रहे थे। सभी जैसे ही डोभी-चतरा रोड में कंजियार-ओरमा गांव के समीप पहुंचे, हन्टरगंज की ओर जा रही हाइवा से इनोवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें इनोवा पर बैठे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी डोभी पीएचसी में मौत हो गई।
दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गये। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद डोभी-चतरा रोड पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। घटनास्थल डोभी पुलिस स्टेशन एरिया में है। डोभी पीएससी के पास पर्याप्त एंबुलेंस नहीं है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने बॉडी उठाने के लिए शेरघाटी और बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एबुलेंस मंगाई। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिए गया भेजा गया।