धनबाद: पुटकी में ग्रामीणों ने पकड़ा 60 टन चोरी का कोयला, किया पुलिस के हवाले
पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के कच्छी बलिहारी में ग्रामीणों ने कोयला चोरी पकड़ी है। ग्रामीणों ने 60 टन चोरी की कोयला व ट्रकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है।
धनबाद। पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के कच्छी बलिहारी में ग्रामीणों ने कोयला चोरी पकड़ी है। ग्रामीणों ने 60 टन चोरी की कोयला व ट्रकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: कैबिनेट में तेजस्वी ने साधा MY समीकरण, JDU-कांग्रेस ने रखा जातियों का ध्यान
बताया जाता है कि कच्छी बलिहारी के जंगल झाड़ में कोयला चोरों ने लगभग 60 टन कोयला जमा किया था। मेन रोड पर ट्रक लगाकर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा था। रास्तेसे गुजरने वाले ग्रामीणों के द्वारा टोका टोकी किये जाने पर चोर उल्टे उन्हें ही धमका रहे थे। इसके बाद एकजुट ग्रामीणों ने सूचना पुटकी पुलिस स्टेशन और सीआईएसएफ को दी।
पुटकी पुलिस और सीआईएसएफ ने मौके से कोयला लदा एक ट्रक और झाड़ी में रखे कोयला को जब्त किया है। एक व्यक्ति को कस्टडी में भी लिए जाने की सूचना है। बोरागढ़ का एक कुख्यात कोयला तस्कर और पप्पू तथा सोनू का सिंडीकेट मिलकर यहां कोयला चोरी का कारोबार कर रहा था।