बिहार : सीतामढ़ी में कार ने एडवोकेट दंपती को रौंदा, वाइफ-हसबैंड की मौत

बिहार में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच 227 स्थित पंथपाकड़ चौक के समीप अनकंट्रोल कार ने बाइक सवार एडवोकेट दंपती को कुचल दिया। पहचान सुरसंड पुलिस स्टेशन एरिया के विशपट्टी निवासी एडवोकेट अमरेश मिश्रा और उनकी वाइफ शिक्षिका नीतू कुमारी की मौत हो गयी। हादसे में एक राहगीर युवती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। 

बिहार : सीतामढ़ी में कार ने एडवोकेट दंपती को रौंदा, वाइफ-हसबैंड की मौत
  • नये घर की पूजा के लिए जा रहे थे दोनों
सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के बथनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के एनएच 227 स्थित पंथपाकड़ चौक के समीप अनकंट्रोल कार ने बाइक सवार एडवोकेट दंपती को कुचल दिया। पहचान सुरसंड पुलिस स्टेशन एरिया के विशपट्टी निवासी एडवोकेट अमरेश मिश्रा और उनकी वाइफ शिक्षिका नीतू कुमारी की मौत हो गयी। हादसे में एक राहगीर युवती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। 
हादसे में जख्मी की पहचान बथनाहा पूर्वी पंचायत के सोनमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री बिंदी कुमारी (18) का इलाज बथनाहा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बथनाहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया। 
 पहली युवती को मारी ठोकर, भागने में बाइक सवार को रौंदा
लोकल लोगों ने बताया कि सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार उजले रंग की कार ने पहले बथनाहा चौक पर सुरेंद्र सिंह की पुत्री बिंदी को ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। यह देखकर कार ड्राइवर तेजी से भागने लगा। इसी दौरान पंथपाकड़ चौक के निकट बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे बथनाहा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह व एसआई राजेश कुमार ने बॉडी को सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर को अरेस्ट तक कार चालक को हिरासत में लेकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। 
 गांव में नये घर की पूजा के लिए जा रहे थे दंपती
एडवोकेट के परिजन ने बताया कि वे अपने पत्नी के साथ बाइक से गांव में नये घर की पूजा के लिए जा रहे थे। शहर के साहू चौक पर उनका डेरा है। गांव में वृद्ध माता-पिता हैं। परिजन ने बताया कि दोस्तपुर खैरवी दक्षिण स्कूल में नीतू कुमारी शिक्षिका थीं। परिजन ने बताया कि अधिवक्ता की दो बेटी व एक बेटा है। सभी छोटे हैं। एडवोकेट अमरेश इकलौता पुत्र थे।