चाईबासा। झारखंड के चाईबासा में साफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी युवती के साथ 10 लोगों द्वारा गैंगरेप मामले में एसआइटी का गठन किया गया है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने चाईबासा डीएसपी दिलीप खल्को व जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड डुंगडुंग के लीडरशीप में एसआइटी बनायी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। महिला थाना भी इस केस की मानिटरिंग कर रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है। एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। मामले में अब तक पांच को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
चाईबासा की रहने वाली तथा बेंगलूरू की एक कंपनी में कार्य करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीड़ित आदिवासी युवती का का मेडिकल जांच कराया गया। युवती को परिजन अपने घर लेकर आ गए है। युवती काफी सहमी हुई है और मानसिक रूप से कमजोर हो गई है। कुछ भी बोल नहीं पा रही है। सोते-सोते उसे घटना की याद ताजा हो जा रही है। घर में पीड़िता का इलाज चल रहा है तथा काउंसिलिंग भी की जा रही है। इस दौरान पीड़िता ने कहा कि आरोपित पकड़े जाए तो वे उन्हें पहचान लेंगी। उनके जेहन में तस्वीर पूरी तरह साफ है।
पीड़िता के घर पहुंचा बीजेपी डेलीगेशन
बीजेपी का एक डेलीगेशन पीड़िता के घर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली। डेलीगेशन में बीजडेपी के सीनीयर नेता जेबी तुबिद, प्रदेश महामंत्री रीता मिश्रा, एक्स एमएलए शशिभूषण सामड, पश्चिम सिंहभूम जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश पुरी समेत अन्य लोग शामिल है।
साफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी युवती के साथ 10 लोगों ने किया 40 मिनट तक किया गैंगरेप
चाईबासा मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित एयरपोर्ट के पास एक युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभी वर्क फ्रॉम होम है। युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पीड़िता अपने दोस्त के साथ गुरुवार की शाम स्कूटी से घूमने के लिए एयरपोर्ट गई थी। वहां स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी। जब कुछ अंधेरा होने लगा तो वहां 10 युवक आये उसके साथ मारपीट कर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया। लगभग 45 मिनट बारी-बारी से लोगों ने रेप किया। पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपए भी छीन लिये। पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने मुफस्सिल पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को रात में सदर अस्पताल लाया गया। वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई है।
छह पुलिस कस्टडी में
पुलिस ने पुराना चाईबासा के आसपास के इलाके में ग्रामीणों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा। पुलिस ने मामले छह युवकों को कस्टडी में लिया है।आसपास गांव के ग्रामीण भी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।