JPSC Paper Leak: चतरा में 11वीं जेपीएससी का परचा लीक होने की चर्चा, एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स का हंगामा
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ है। ऐसा एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स का आरोप है चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में 11वीं जेपीएससी का पेपर लीक हुआ है। एग्जाम सेंटर पर पहुंचे कैंडिडेंट्स हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी व मजिस्ट्रेट ने उग्र कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश चल रही है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।
- प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाया
- जांच में जुटी पुलिस
रांची। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ है। ऐसा एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स का आरोप है चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में 11वीं जेपीएससी का पेपर लीक हुआ है। एग्जाम सेंटर पर पहुंचे कैंडिडेंट्स हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी व मजिस्ट्रेट ने उग्र कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश चल रही है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए चार फेज में होंगे चुनाव
JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आग अब तक बुझी नहीं, इधर JPSC परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी है।
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 17, 2024
कुछ परीक्षा केंद्रों से सूचना मिल रही है कि प्रश्न पत्र क्लासरूम में खोलने की बजाय प्रिंसिपल के चैम्बर से खोल कर लाए गए हैं, यानी छात्रों को सील खुला हुआ…
प्रिंसिपल का पेपर लीक से इंकार
परीक्षा सेंटर पर पेपर लीक की आशंका के बाद स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया है। हालांकि, उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि कंट्रोल रूम में नियम के अनुसार प्रश्नपत्र का बंडल खोला गया। आरोप है कि प्रश्नपत्र के बंडल को प्रिंसिपल के चेंबर में खोला गया। प्रिंसिपल का यह भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। कोई अनियमितता नहीं हुई है।
कैंडिडेट्स ने एग्जाम सेंटर के मैनेजमेंट पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। एग्जाम से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है। हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व एसडीपीओ संदीप सुमन पहुंचे। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में अफसरों न ने जांच की बात कही है। कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित ही कार्रवाई होगी.
लीक हो गया 11वीं JPSC का प्रश्न पत्र
कैंडिडेट्स का आरोप है कि 11वीं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का प्रश्नपत्र लीक हो गया है, क्योंकि इसे परीक्षा हॉल में नहीं खोला गया। यह पहले से खुला था। चतरा जिले के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी ने बताया कि नियम है कि प्रश्न पत्र का सील परीक्षा हॉल में 2 कैंडिडेट्स की मौजूदगी में खोला जाता है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था।
एग्जाम सेंटर में कैंडिडेट्स ने की जमकर नारेबाजी
कैंडिडेट्स ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इसके बाद सभी नारेबाजी करने लगे। आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र में उनके साथ बदसलूकी हुई है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अफसर ने कहा कि मामले की जांच होगी। अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई होगी, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।