Jharkhand : देवघर में बड़ा हादसा, अनकंट्रोल होकर अजय बराज नहर में गिरी बोलेरो, पांच की मौत
झारखंड के देवघर में मंगलवार दशहारा के दिन बड़ा हादसा हो गया। सारठ ब्लॉक के चितरा पुलिस स्टेशन एरिया के सिकटिया स्थित अजय बराज में बोलेरो गिर जाने से एक ही फैमिली के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह और अन्य लोकल ग्रामीणों की मदद से बॉडी निकाला गया।
देवघर। झारखंड के देवघर में मंगलवार दशहारा के दिन बड़ा हादसा हो गया। सारठ ब्लॉक के चितरा पुलिस स्टेशन एरिया के सिकटिया स्थित अजय बराज में बोलेरो गिर जाने से एक ही फैमिली के दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह और अन्य लोकल ग्रामीणों की मदद से बॉडी निकाला गया।
यह भी पढ़ें:देश की अस्मिता और अखंडता को ध्यान में रखते हुए ही दें वोट, कुछ लोग नहीं चाहते भारत में शांति हो : मोहन भागवत
#WATCH | Five people of a family died after their car fell off a bridge at Sikatiya barrage in Jharkhand's Deoghar pic.twitter.com/eEuc3PhCur
— ANI (@ANI) October 24, 2023
बताया जाता है कि चितरा पुलिस स्टेशन एरिया के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी को विदा किया था। बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन केनाल में डूबने से एक ही फैमिली के बेटी, दामाद, नाती,नथनी और ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों में गिरिडीह जिला के शाखो बांसडीह गांव निवासी मुकेश राय (32), उनकी वाइफ लवली कुमारी(28), बेटी जीवा कुमारी (तीन), बेटा (एक) व और लवली का भाई चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी रौशन चौधरी (25) शामिल हैं। रौशन अपने मां पिता का इकलौता बेटा था। वहीं इस हादसे में मारा गया मुकेश राय भी अपने घर का इकलौता बेटा था।
मुकेश ससुराल से अपनी वाइफ समेत बच्चों को घर लेकर जा रहा था। इस दौरान 5:15 बजे उनका बोलेरो जैसे ही अजय बाराज के आगे नहर के आगे तीखे मोड़ पर पहुंची ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। बोलेरो रोड किनारे रेलिंग तोड़ते ही बाराज के पास स्थित केनाल के गहरे पानी में जा गिरी।बलेरो ड्राइवर ने गेट खोलकर गाड़ी से किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसका हाथ हादसे में टूटा है। पुलिस ने ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है। वहीं अन्य लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे। जब तक लोगों को पता चलता और लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। लवली कुमारी व अन्य लोग शाखो बांसडीह गांव से ही बोलेरो किराये पर लेकर आसनसोल गांव आये थे। यहीं से वापस लौट रहे थे।
गार्ड ने देखी नहर में बलेरो
बताया जाता है कि बाराज के पास रुककर इन लोगों ने फोटो लिया था। इसके बाद फिर आगे बढ़े। आगे केनाल के पास बोलेरो की गति अधिक होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। और गाड़ी गहरे पानी में गिर गई। घटना के लगभग 10 मिनट बाद वहां गार्ड के तौर पर तैनात अशोक सिंह की नजर गाड़ी पर पड़ी। उसने ग्रामीण मजिस्ट्रेट सिंह उर्फ बहस सिंह को घटना के बारे में बताया। उसने चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद मजिस्ट्रेट सिंह ने लोगों को बचाने के इरादे से पानी में छलांग लगा दी। गाड़ी के अंदर फंसे बच्चों व दो पुरुष को बाहर निकाला। इसके बाद देखा कि महिला पानी में बह रही है। उसने तैर कर जाकर महिला के बॉडी को भी बाहर निकला। वहीं, ड्राइवर बाहर निकलकर किनारे पर आ गया था। दुर्घटना की सूचना पाकर सारठ एमएलए रणधीर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।