छपरा में रंगदारी न देने पर क्लिनिक मालिक डाक्टर की मर्डर करने वाला कुख्यात दिल्ली में अरेस्ट
बिहार के छपरा में रंगदारी न देने पर क्लिनिक मालिक डाक्टर प्रभु राय की उनके क्लिनिक में घुसकर चाकू से वार कर मर्डर का आरोपी कुख्यात क्रिमिनल सुरेश तिवारी अरेस्ट हो गया है। डॉक्टर मर्डर केस में फरार चल रहे कुख्यात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बिहार पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जैतपुर के सौरभ विहार से अरेस्ट किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया है।
नई दिल्ली। बिहार के छपरा में रंगदारी न देने पर क्लिनिक मालिक डाक्टर प्रभु राय की उनके क्लिनिक में घुसकर चाकू से वार कर मर्डर का आरोपी कुख्यात क्रिमिनल सुरेश तिवारी अरेस्ट हो गया है। डॉक्टर मर्डर केस में फरार चल रहे कुख्यात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बिहार पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जैतपुर के सौरभ विहार से अरेस्ट किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया गया है।
बिहार: किंग महेंद्र ने तीन लाख रुपये से खड़ी की दवा कंपनी, अभी टॉप-20 में होती है शुमार
सुरेश बिहार में मर्डर के तीन मामलों में है वांटेंड
छपरा में डॉक्टर की मर्डर करने के बाद कुख्यात सुरेश तिवारी छिपने के लिए वह दिल्ली आ गया था। यहां वह दो महीने से छिपा हुआ था। डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार सुरेश तिवारी मूलरूप से छपरा, बिहार का रहने वाला है। उसके पास से प्वाइंट 32 कैलिबर की सेमी आटोमैटिक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये हैं। सुरेश बिहार में मर्डर के तीन मामलों में शामिल है। तीनों वारदात में उसने दहशत फैलाने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया था। वर्तमान में वह बिहार में रंगदारी न देने पर चाकू मारकर डाक्टर की मर्डर करने व हथियार के बल पर लूटपाट करने के दो मामलों में वांछित था।दिल्ली पुलिस के एसीपी अतर सिंह व इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सतविंदर, हवलदार अमित, सिपाही सचिन मोहित व आमिर की टीम ने 27 दिसंबर को सुरेश तिवारी को सौरभ विहार से आर्म्स के साथ दबोच लिया।
सौरभ विहार में वह किराये पर घर लेकर रह रहा था सौैरव
सुरेश तिवारी सौरभ विहार में वह किराये पर घर लेकर रह रहा था। पूछताछ से पता चला कि 28 अक्टूबर को सुरेश तिवारी छपरा में डाक्टर प्रभु राय के क्लिनिक पर जाकर उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। डाक्टर द्वारा रंगदारी देने से मना करने सुरेश तिवारी ने क्लीनिक में ही उनपर चाकू से कई बार वार कर जख्मी करने के बाद क्लिनिक से रखे 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था।इलाज के दौरान प्रभु राय ने हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली आ गया था। सुरेश तिवारी ने 18 अप्रैल 2016 को अपने ही भाई मुकेश तिवारी की शादी के दिन अपने गांव में उन्हें तब चाकू मार दिया था, जब वह नवविवाहिता पत्नी को लेकर घर आये थे। उनकी भी मौत हो गई थी। एक अन्य मामले में बदमाश ने वर्ष 2005 में सट्टा से प्राप्त धन के बंटवारे के मुद्दे पर झगड़े के दौरान सुधीर राय की चाकू मारकर मर्डर कर दी थी।