बिहार: बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट संजय जयसवाल, पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित, राजभवन के 20 स्टॉफ पॉजिटिव
बिहार बीजेपी के स्टेट प्रसिटेंड संजय जायसवाल की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। पटना के सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा भी संक्रमित मिले हैं।
- बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार
पटना।बिहार के सभी 38 जिलों में बुधवार को 1320 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही स्टेट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,173 हो गयी। राजभवन के 20 स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इससे राजभवन अफसरों व स्टाफ में में दहशत का माहौल है। बीजेपी के स्टेट प्रसिटेंड संजय जायसवाल की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। पटना के सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा भी संक्रमित मिले हैं।
पीएमसीएच के ईएनटी और आई डिपार्टमेंट के तीन डॉक्टर संक्रमित
पीएमसीएच के ईएनटी और आई डिपार्टमेंट के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य हेल्थ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीजेपी के दो एमएलए, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार सहित स्टेट के पांच पदाधिकारी समेत 75 लोग पहले से ही कोरोना की चपेट में हैं। जेडीयू के एक मिनिस्टरस, बिहार के होम सेकरेटरी समेत कई सत्ताधारी लीडर भी कोरोना के चेपट में हैं।
पुलिस महकमे में फैला कोरोना
कोरोना संक्रमण पुलिस महकमे के अफसरों तक पहुंच गया है। पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इन दोनों संक्रमित अफसरों के संपर्क में रहे स्टाफ की भी कोरोना जांच कराई गयी है। सभी को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो स्टाफ और तीन पेसेंट कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक सुपरिटेंडेंट ऑफिस का असिस्टेंट व दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। पश्चिमी चंपारण में के डीडीसी और डीएम के पीए भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।