गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गया एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का खुलासा करते हुए थाई एयर एशिया की फ्लाइट से 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया।
- थाई एयर एशिया की फ्लाइट से लाई जा रही थी ड्रग्स की खेप
- खिलौनों के डिब्बों में छिपाकर की गई थी तस्करी
बोधगया (Threesocieties.com Desk)। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाई एयर एशिया की फ्लाइट FD-122, जो दोपहर 12:30 बजे गया एयरपोर्ट पर उतरी, उससे करीब 25 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (उच्च गुणवत्ता की गांजा) बरामद की गई है। इस मामले में पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
यह भी पढ़े: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, शिबू सोरेन को पद्म भूषण… 131 हस्तियों को मिला पद्म सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
कस्टम विभाग को यह सफलता उस वक्त मिली, जब आगमन के बाद यात्रियों के बैग को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया। स्कैनिंग के दौरान कुछ बैग संदिग्ध पाए गए, जिसके बाद उन्हें अलग कर गहन जांच की गई। जांच में सामने आया कि नशीला पदार्थ खिलौनों के डिब्बों में बेहद शातिर तरीके से छिपाकर लाया गया था। ऊपर से खिलौनों के छोटे-छोटे पार्ट्स रखकर पैकिंग की गई थी, ताकि किसी को शक न हो।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार आरोपितों में तीन पुरुष उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिनकी पहचान अश्विनी कुमार द्विवेदी, गौरव विधुरी, गुलशन मीना के रूप में हुई है। वहीं दो महिला तस्कर पंजाब की रहने वाली हैं, जिनकी पहचान मनप्रीत कौर व दिलप्रीत कौर के तौर पर की गई है।
सरगना की भूमिका में अश्विनी कुमार द्विवेदी
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह का सरगना अश्विनी कुमार द्विवेदी प्रतीत हो रहा है। कस्टम विभाग सभी आरोपितों से यह पता लगाने में जुटा है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे भारत में किस नेटवर्क तक पहुंचाया जाना था। जब्त सामग्री की सूची तैयार की जा रही है और अन्य कागजी कार्रवाई भी जारी है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
गया एयरपोर्ट पर हुई यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
एयरपोर्ट निदेशक ने की पुष्टि
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अवधेश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि थाई एयर एशिया के विमान से लगभग 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपितों से कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मंगलवार को सभी तस्करों को गया कोर्ट में पेश किया जायेगा।






