धनबाद : कोयला चोरों का खदान पर हमला, बीसीसीएल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

धनबाद के झरिया कोयलांचल में गुंडाराज! विश्वकर्मा परियोजना में कोयला चोरों ने बीसीसीएल कर्मियों पर हमला कर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। सुरक्षा की मांग को लेकर यूनियन का उग्र प्रदर्शन।

धनबाद : कोयला चोरों का खदान पर हमला, बीसीसीएल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
अस्पताल में इलाजरत घायल कर्मचारी।

                  Highlights

  • विश्वकर्मा परियोजना में कोयला चोरों का बीसीसीएल कर्मियों पर हमला
  • हाजिरी घर में घुसकर लाठी-डंडों से की बेरहमी से पिटाई
  • घायल कर्मियों का सेंट्रल अस्पताल में इलाज
  • सुरक्षा की मांग को लेकर यूनियन का उग्र प्रदर्शन
  • महिला द्वारा छेड़खानी का आरोप

धनबाद (Threesocieties.com Desk)। झरिया कोयलांचल में इन दिनों अराजकता चरम पर है। कोयला खदानों पर वर्चस्व को लेकर कहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों के लठैत बीसीसीएल अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं, तो कहीं कोयला चोर बेखौफ होकर कर्मियों को लहूलुहान कर रहे हैं। हालात यह हैं कि धनबाद पुलिस और बीसीसीएल की सुरक्षा में तैनात CISF की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों का खौफ खत्म नहीं हो रहा।

यह भी पढ़ें:  झारखंड : सूरजदेव सिंह की बेटी ज्योति सिंह मानगो मेयर चुनाव में, धनबाद से जमशेदपुर तक NDA खेमे में हलचल

एनटीएसटी कोयला परियोजना में हुई मारपीट की घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि गुरुवार को विश्वकर्मा परियोजना में कोयला चोरों ने फिर कहर बरपाया। कोयला चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद करीब दो दर्जन से अधिक कोयला चोरों ने बीसीसीएल कर्मी दीपक यादव और देवेंद्र यादव को निशाना बनाया।

बताया जा रहा है कि पहले महिलाओं और बच्चों द्वारा कोयला चोरी को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद कोयला चोरों की भीड़ कर्मियों को खोजते हुए हाजिरी घर पर टूट पड़ी। कुछ कर्मियों ने जान बचाने के लिए हाजिरी घर में खुद को बंद कर लिया, लेकिन हमलावरों ने कर्कट तोड़कर अंदर घुसते हुए दीपक और देवेंद्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों कर्मियों के सिर फट गए और खून से लथपथ हालत में उन्हें सेंट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया।

 कर्मियों का आक्रोश, काम ठप करने की चेतावनी

घटना के बाद बीसीसीएल कर्मियों में भारी आक्रोश है। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों और यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन नेताओं का कहना है कि लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं के बावजूद सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। यूनियन ने चेतावनी दी है कि जब तक विश्वकर्मा परियोजना में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक काम पूरी तरह बंद रहेगा। प्रदर्शन में नंदलाल महतो, छोटू राम, उमाशंकर, विनय, सच्चिदानंद, बलवंत, गौरी समेत कई नेता शामिल रहे।

पुलिस जांच और छेड़खानी का आरोप

घटना की सूचना मिलने पर धनसार पुलिस और CISF मौके पर पहुंची। कर्मियों ने संजय यादव सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

इधर, विक्ट्री कोलियरी की पूनम नामक महिला ने झरिया थाना में आवेदन देकर गोपाल राय, दीपक यादव और देवेंद्र यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि विश्वकर्मा परियोजना क्षेत्र की बस्ती में उसके साथ फब्तियां कसी गईं और अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस के अनुसार, आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।तथ्यों के सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

क्या बोले अधिकारी

“मजदूरों के साथ मारपीट हुई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा के साथ मामला दर्ज कराया जाएगा।”
— संजय कुमार, पीओ, धनसार कोलियरी

“आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।”
— मनोहर करमाली, प्रभारी, धनसार थाना