राजीव कुमार होंगे देश के नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 15 मई को संभालेंगे पदभार

देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार होंगे। लॉ मिनिस्टरी की ओर से राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू ने बताया कि प्रसिडेंट रामनाथ कोविन्‍द नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है।देश के नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार सुशील चंद्रा की जगह लेगें। राजीव कुमार अगामी 15 मई को पदभार संभालेंगे।

राजीव कुमार होंगे देश के नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 15 मई को संभालेंगे पदभार
  • तीन लाख से ज्‍यादा शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर आये थे चर्चा में

नई दिल्‍ली। देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार होंगे। लॉ मिनिस्टरी की ओर से राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू ने बताया कि प्रसिडेंट रामनाथ कोविन्‍द नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है।देश के नये चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार सुशील चंद्रा की जगह लेगें। राजीव कुमार अगामी 15 मई को पदभार संभालेंगे।

AIBKMS ने BCCL सेफ्टी कमेटी  से केपी गुप्ता को हटाया,  महेंद्र सिंह को बनाया JCC मेंबर

 राजीव कुमार बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच केIAS अफसर हैं।  हैं, वह फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए हैं। राजीव कुमार एक सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त के रूप में चुनाव आयोग में शामिल हुए। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष थे। वह अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रूप में शामिल हुए थे।

अनुभवी हैं राजीव कुमार

राजीव कुमार का जन्‍म 19 फरवरी 1960 को हुआ था। उन्‍होंने बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री हासिल की है। राजीव कुमार बेहद अनुभवी हैं। उनके पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा दी है। इस दौरान सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र और राज्य के विभिन्न मंत्रालयों में काम किया है।

 3.38 लाख शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट किये थे फ्रीज

राजीव कुमार ने तीन लाख से ज्‍यादा शेल कंपनियों पर नकेल कसी थी। इसके बाद वह चर्चा में आये थे। उन्‍होंने राजीव कुमार ने वित्तीय सेवा क्षेत्र का पर्यवेक्षण किया। बैंकिंग सेवा क्षेत्र में कई सुधार उन्‍हीं के द्वारा किए गए। उन्होंने फर्जी इक्विटी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 3.38 लाख शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। राजीव कुमार ने RBI, SBI, NABARD के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह आर्थिक खुफिया परिषद (ईआईसी) के सदस्य, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) के सदस्य रहे हैं।