Dhanbad: झरिया में ‘वैज्ञानिक चिंतन – वैश्विक सौहार्द की राह’ पर निबंध प्रतियोगिता, युवाओं ने विज्ञान को जोड़ा जीवन से
झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विश्व विज्ञान दिवस पर ‘वैज्ञानिक चिंतन – वैश्विक सौहार्द की राह’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन। छात्रों ने विज्ञान के मानवीय पहलुओं पर रखे विचार, जल्द घोषित होंगे परिणाम।
- मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने विश्व विज्ञान दिवस पर छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैश्विक सौहार्द का संदेश दिया
धनबााद। विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा सोमवार, 10 नवम्बर 2025 को “वैज्ञानिक चिंतन – वैश्विक सौहार्द की राह” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन मनीष कोचिंग सेंटर, मानबाद में किया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: हजारीबाग वन भूमि घोटला मामले में भी आरोपी बने IAS विनय चौबे, अब तीन मामलों में फंसे अफसर
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच, और वैश्विक शांति व विकास की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लेकर विज्ञान के मानवीय, सामाजिक और नैतिक पहलुओं पर अपने विचार रखे।
दो भाषाओं में हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गयी। प्रतिभागियों को 45 मिनट में 300 शब्दों में अपना निबंध लिखना था। बच्चों ने वैज्ञानिक सोच को जीवन से जोड़ते हुए अपनी रचनात्मकता और दृष्टिकोण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा निबंधों का मूल्यांकन जारी है और परिणाम अगले दो दिनों में घोषित किए जाएंगे। शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मंच द्वारा पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा।
“विज्ञान को जीवन से जोड़ना ही विकास की असली राह”
शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा — “ऐसे आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच को विकसित करने में सहायक होते हैं। जब युवा वर्ग विज्ञान को जीवन से जोड़ता है, तभी समाज में ज्ञान, प्रगति और सौहार्द का विस्तार संभव होता है।” वहीं कार्यक्रम संयोजक संकल्प अग्रवाल ने कहा — “इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में तार्किकता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं। हमें विज्ञान को केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन का दृष्टिकोण बनाना चाहिए।” कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि — “वैज्ञानिक चिंतन को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर ही हम ज्ञान, शांति और विकास का दीप प्रज्वलित कर सकते हैं।”






