बिहार: बीजेपी एमपी रामकृपाल व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 23, 300 पार

बिहार कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिनों गुरुवार व शुक्रवार 1742 कोरोना संक्रमण के केस आये हैं।

बिहार: बीजेपी एमपी रामकृपाल व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 23, 300 पार
  • बीजेपी के कई एमपी, एमएलए व एमएलसी कोरोना के चपेट में

पटना। बिहार कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिनों गुरुवार व शुक्रवार 1742 कोरोना संक्रमण के केस आये हैं। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार तीन सो पार कर गयी है। अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 हजार कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 

मिनिस्टर विजय सिन्हा व उनकी वाइफ भी कोरोना संक्रमित हुई
एमपी, मिनिस्टर व एमएलए समेत 100 बीजेपी लीडर कोरोना की चपेट पाटलीपुत्र के एमपी रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गयी हैं। श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, उनकी पत्नी और दो स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट समेत कई एमएलए, एमएलसी समेत छह दर्जन लोग पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं। जेडीयू कोटे से मिनिस्टर शैलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित हैं। बिहार के होम सेकरेटरी अमिर सुहानी, भागलपुर की कमिश्नर, डीएम, डीसीसी, पटना के दो सिटी एसपी भी कोरोना के चपेट में आये गये हैं। 
 स्टेट में 666 पुलिसकर्मी संक्रमित , दो की मौत

बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की रिपोर्ट के अनुसार 17 जुलाई तक स्टेट में 666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें दो की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में दो एसपी भी शामिल हैं। 

कोरोना केस में पटना टॉप पर

कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी पटना टॉप पर हैं। पटना में कोरोना केस की संख्या 3245पहुंच गयी है। दूसरे नंबर पर भागलपुर हैं। भागलपुर में 155 कोरोना संक्रमित हैं। तीसरे नंबर पर सिवान में 1065 कोरोना केस हैं।  स्टेट में सबसे कम शिवर जिले में 140 कोरोना पेसेट हैं।