Jharkhand: MP-MLA के मुकदमों की त्वरित सुनवाई करेगा हाई कोर्ट! सरकार से मांगी आपराधिक मामलों की प्रगति रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट में स्टेट के MP और MLA के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच सुनवाई के बाद अदालत ने MP-MLA खिलाफ आपराधिक मामलों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।
- हाई कोर्ट ने पूछा- कितने में जांच और कितने में ट्रायल जारी
- कोर्ट ने कई याचिकाओं को निष्पादित किया
- अब स्वत: संज्ञान वाले मामले में ही होगी सुनवाई
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में स्टेट के MP और MLA के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच सुनवाई के बाद अदालत ने MP-MLA खिलाफ आपराधिक मामलों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Bihar: भोजपुर और नवादा में नये SP और DM की पोस्टिंग
हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि MP-MLA कोर्ट में लंबित मामलों की स्थिति क्या है। कितने मामलों का ट्रायल चल रहा है। कितने में चार्जशीट दाखिल किये गये हैं। कितने मामलों में इन्विस्टीगेशन चल रहा है। कोर्ट ने सीबीआइ और ईडी को भी केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में झारखंड अगेंस्ट करप्शन और दुर्गा उरांव की याचिका निष्पादित कर दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। ऐसे में इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं की जा सकती।
दुर्गा मुंडा की ओर से हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर एक्स मिनिस्टर मधु कोड़ा, हरिनारायण राय, बंधु तिर्की, भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, एनोस एक्का, विनोद कुमार सिन्हा, शौभिक चट्टोपाध्याय एवं संजय चौधरी के खिलाफ दर्ज केस के जल्द निष्पादन का आग्रह किया था।
ढुल्लू महतो के खिलाफ याचिका का औचित्य नहीं
हाई कोर्ट ने बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच के लिए दाखिल सोमनाथ चटर्जी की याचिका भी निष्पादित कर दी।कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का अब कोई औचित्य नहीं है। ढुलू महतो की संपत्ति की जांच के लिए सोमनाथ चटर्जी ने याचिका दाखिल की थी।
पूर्व में झारखंड़ हाई कोर्ट MP-MLA के खिलाफ आपराधिक मामलों से संबंधित सभी याचिकाओं को टैग कर एक साथ सुनवाई कर रहा था।