Jharkhand को मिले 24 IPS, सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने जारी की लिस्ट, बैच आवंटन
झारखंड पुलिस सर्विस के 24 सीनीयर डीएसपी को IPS में हुए प्रमोशन को सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने मंजूरी दे दी है।
रांची। झारखंड पुलिस सर्विस के 24 सीनीयर डीएसपी को IPS में हुए प्रमोशन को सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने मंजूरी दे दी है। होम मिनिस्टरी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: इंस्टाग्राम पर हुआ लव, हजारीबाग पहुंची पोलैंड की महिला
24 डीएसपी में छह को IPS 2017 बैच , 12 को IPS 2019 बैच और छह को IPS 2020 बैच मिला है। झारखंड कैडर में वर्तमान में 125 आईपीएस अफसर हैं। स्टेट में अब 24 नये आईपीएस अफसर मिलने से आईपीएस ऑफिसर्स की संख्या 149 हो जायेगी। इससे स्टेट में आईपीएस ऑफिसर्स की कमी को बहुत हद तक पूरा किया जा सकेगा। स्टेट के 24 डीएसपी को 19 जून को यूपीएससी बोर्ड की बैठक में आइपीएस बनाने की मंजूरी दी गयी थी। स्टेट में डीएसपी रैंक से आईपीएस रैंक में प्रमोशन का मामला 2016 के बाद से ही लटका हुआ था।
2017 बैच के IPS अफसर
सरोजनी लकड़ा, एएसपी एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशिष कुजूर।
2019 बैच के IPS अफसर
दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी।
2020 बैच के IPS अफसर
अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पितांबर सिंह खेरवार।